भारतीय रेलवे (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारत में करोड़ों लोग रोजाना भारतीय रेलवे से सफर तय करते हैं। पिछले कई सालों से चोरी के डर से लोग अपने पास कैश रखने से कतराते हैं, लेकिन कई बार जहां यूपीआई काम नहीं करता है, वहां कैश की जरूरत पड़ ही जाती है। ऐसे में अगर आप भी अक्सर रेलवे में सफर करते हैं और कैश लेकर नहीं चलते हैं, तो ये खबर आपके बेहद ज्यादा काम आ सकती है।
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बेहतरीन कदम उठाया है। अगर आपको भी अपनी रेल यात्रा के दौरान कैश की जरूरत पड़ती है, तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप चलती ट्रेन में भी एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे।
इंडियन रेलवे ने चलती ट्रेन में ही एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने की शुरूआत की है। इसके लिए सफल ट्रायल भी किया जा रहा है। ऐसा भारत में पहली बार होगा जब कोई चलती ट्रेन में एटीएम मशीन से पैसा निकाल पाएगा या किसी ट्रेन में पहली बार एटीएम मशीन लगी हुई होगी। फिलहाल ये खास सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में शुरू की गई है, जो नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच में चलती हैं।
ATM Service in running train by Bank of Maharashtra pic.twitter.com/adWxn74fFu
— Nandini Idnani 🚩🇮🇳 (@nandiniidnani69) April 15, 2025
भुसावल डीआरएम ने ये जानकारी दी है कि, इस खास फेसेलिटी का रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा है। अब लोग चलती ट्रेन में से पैसे निकाल सकते हैं। मशीन के परफॉर्मेंस पर लगातार नजर रखी जाने वाली है क्योंकि कई जगहों पर जहां नेटवर्क की परेशानी आती है, वहां कैश निकालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन में लगा हुई एटीएम मशीन बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बतायी जा रही है। भारतीय रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच में पार्टनरशिप के अंतर्गत ट्रेन में एटीएम की सुविधा शुरू की गई है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
रेलवे ऑफिसर्स के अनुसार, अगर ऑन बोर्ड एटीएम सर्विस को यात्रियों से काफी अच्छा रिएक्शन मिलता है, तो इसे देश की बाकी प्रमुख ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है। इसका सीधा फायदा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिल सकता है। अब उन्हें नकद पैसे निकालने के लिए किसी भी रेलवे स्टेशन पर रूकने की जरूरत नहीं होगी। वे सफर के दौरान ही ट्रेन में मौजूद एटीएम में से पैसा निकाल सकते हैं, जिससे उनकी यात्रा आरामदायक हो जाएगी।