गूगल (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने अब भारत में अपना प्रोडक्शन हब बनाने की तैयारी कर ली है। इसी की देखा देखी गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने तैयारी भी शुरू कर दी है। कुछ जानकारी के अनुसार, अल्फाबेट इंक ने अपने लोकल कॉन्ट्रेक्ट मेकर्स डिक्सन टेक्नोलॉजीज और फॉक्सकॉन के साथ बातचीत करना भी शुरू कर दिया है, ताकि गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के ग्लोबल प्रोडक्शन का एक हिस्सा वियतनाम से भारत में ट्रांसफर हो पाए, खास तौर पर अमेरिका जाने वाले डिवाइस। इंडस्ट्री के 2 ऑफिसर्स ने ये जानकारी दी है कि इस पर बातचीत का पहला दौर तकरीबन 2 हफ्ते पहले हुआ था।
ये चेंज अल्फाबेट की सोर्सिंग के रिस्क को कम करने की स्ट्रेटेजी का एक हिस्सा है, क्योंकि अमेरिका ने पिक्सेल के प्राइमरी प्रोडक्शन आधार वियतनाम पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी दे दी है। ऑफिसर्स ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट मेकर्स के साथ भारत में कुछ कंपोनेंट, जैसे कि एनक्लोजर, चार्जर, फिंगरप्रिंट सेंसर और बैटरी को घरेलू बनाने की प्लानिंग साझा की है। फिलहाल में, भारत में तैयार होने वाले पिक्सेल फोन के ज्यादातर कंपोनेंट इंपोर्ट किए जाते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम पर 46 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जबकि भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। ट्रंप ने 9 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया, हालांकि 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ लागू रहा। चीन को इस 90-दिनों के कैंसिलेशन से बाहर रखा गया है और उसे सबसे ज्यादा, 145 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। भारत ने सितंबर से अक्टूबर तक कॉन्ट्रेक्ट के पहले भाग को पूरा करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत को तेजी से जारी रखा है। वे साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 190 बिलियन डॉलर से दोगुना करके 500 बिलियन डॉलर करना चाहते हैं। एक ट्रेड एग्रीमेंट अल्फाबेट और एप्पल जैसी अमेरिकी कंपनियों के लिए अमेरिका को एक्सपोर्ट के लिए भारत में प्रोडक्ट्स बनाना ज्यादा आकर्षक बना देगा।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अल्फाबेट ने भारत को पिक्सल स्मार्टफोन के लिए ग्लोबल प्रोडक्शन सेंटर बनाने की प्लानिंग की थी, लेकिन 2 या 3 साल में। ऑफिसर्स ने कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ सिस्टम ने कंपनी को ग्लोबल सप्लाई टेंशन के कारण टाइम लिमिट को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया है। पिक्सल स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत के अलावा वियतनाम और चीन में भी होता हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल ने चीन पर रिस्क और डिप्डेंसी को कम करने के लिए साल 2023 में फॉक्सकॉन और कॉम्पल के जरिए वियतनाम में पिक्सल का प्रोडक्शन शुरू किया। पिछले साल सभी प्रीमियम मॉडलों में से लगभग आधे वियतनाम में प्रोड्यूस किए गए थे।