एचएएल शेयर प्राइस (सौ. सोशल मीडिया )
HAL Share Price: देश में फाइटर जेट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की कमेटी यानी सीसीएस ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल से 97 तेजस एमके1ए जेट खरीदने की मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें कि इस डील की लागत लगभग 62,000 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। ये एचएएल के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। तेजस फाइटर जेट पूरी तरह से मेक इन इंडिया होगा और इससे आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिलेगी। इस खबर के सामने आने के बाद एचएएल के शेयर प्राइस में भारी उछाल आने की उम्मीद की जा रही हैं।
मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने हाल ही में एचएएल के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी के शेयर वर्तमान समय में अच्छे रेट पर मिल रहे हैं और भविष्य में इसमें लगभग 32 प्रतिशत की बढ़त देखने के लिए मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि तेजस जेट की डिलीवरी शुरू होने से एचएएल की कमाई में तगड़ा उछाल आ सकता है। साथ ही एचएएल की ऑर्डर बुक भी बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, जिसमें मरम्मत और ओवरऑल का काम भी शामिल है।
हाल ही में एचएएल ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। हालांकि आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के प्रॉफिट में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन रेवेन्यू में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़त हुई है। सबसे खास बात तो ये है कि कंपनी की कमाई की क्वालिटी और भी ज्यादा बेहतर हुई है। कंपनी का मार्जिन बढ़कर 26.7 प्रतिशत तक हो गया है। जिसके बाद शेयर मार्केट में एचएएल के शेयर लगभग 2.65 फीसदी ऊपर चढ़कर 4,526.30 रुपये पर बंद हुए थे।
ये भी पढ़ें :- Pre Opening Session में गिरा Share Market, Sensex और Nifty औंधे मुंह गिरे
इन सभी के अलावा, एचएएल अब सिर्फ फाइटर जेट ही नहीं बनाएगा बल्कि कंपनी ने इसरो के साथ मिलकर स्पेस सेक्टर में भी कदम रखा है। हाल ही में एचएएल ने स्मॉल सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल यानी एसएसएलवी के लिए एक बड़ा सौदा किया है। इस डील के अंतर्गत एचएएल को एसएसएलवी बनाने, चलाने और बेचने का पूरा अधिकार मिलेगा। ईसरो आने वाले 2 सालों तक टेक्निकल मदद देगा। जिसके चलते एचएएल को नया मार्केट मिलेगा और कंपनी की कमाई के और भी नए रास्ते खुलेंगे।