एसएससी सीपीओ भर्ती 2024
नई दिल्ली: सरकारी सेवा (Government Service) में अपना योगदान देने वाले उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां कुल 4187 पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। आयोग ने SSC CPO Recruitment 2024 भर्ती नोटिफिकेशन को जारी करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया यहां जान सकते हैं।
एसएससी ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के कुल 4187 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार SSC CPO Recruitment 2024 के लिए 28 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती या SSC CPO भर्ती 2024 के लिए कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा जारी की गई डिटेल्स के मुताबिक नीचे दिए गए इन पदों पर भर्तियां की जाने वाली है।
SSC CPO भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों के पास क्वालिफाई करने के लिए फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE&MT) के लिए तय तारीख पर LMV के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। वे पुरुष उम्मीदवार जिनके पास एलएमवी के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वे केवल CAPF में सब इंस्पेक्टर पद के लिए ही अप्लाई कर सकते हैं।
SSC CPO भर्ती 2024 परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST और एक्स सर्विस मैन उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
SSC CPO भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। इनकी आयु कम से कम 20 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आयु सीमा में छूट की बात करें तो SC, ST कैटेगरी के लिए 5 साल, OBC कैटेगरी के लिए 3 साल और एक्स सर्विसमेन के लिए 3 साल की छूट का प्रवाधान है। इसके अलावा भी अलग अलग कैटेगरी के तहत कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी