रेलवे में जॉब (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नवभारत डिजिटल डेस्कः अगर आप एक शानदार पैकेज वाली सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके ही लिए है। उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भारतियों का एलान किया है। इन पदों पर आवेदन के लिए आपको थोड़ी जल्दी करनी होगी क्यूंकि यहां आवेदन अंतिम की तारीख बस दो दिन ही दूर है।
दरअसल, उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए लंबे समय से आवेदन प्रक्रिया जारी है जो 27 मई 2024 को समाप्त हो जाएगी। अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास ये एक अच्छा मौका है। अप्लाई करने के लिए आप आधिकारिक बसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं। भर्ती से संबंधित डिटेल्स आप यहां जान सकते हैं।
भर्ती डिटेल्स
रेलवे की ओर से इस भर्ती अभियान के तहत कुल 25 पदों पर भर्तियां की जाएगी। खास बात ये है कि इन पदों के लिए आवेदकों को कोई भी लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। यहां उनका सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विशेषज्ञता में एमसीआई/एनबीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुाबिक यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 37 साल तक ही होनी चाहिए।
सैलरी पैकेज
यहां सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 7वें सीपीसी के अनुसार मैट्रिक्स लेवल -11 के तहत भुगतान किया जाएगा। उन्हें सैलरी के तौर पर 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये प्रतिमाह तक दिए जाएंगे।