भारत में 4 दिसंबर को सोने और चांदी के दामों में तेजी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gold Silver Rate Today In India: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी लौट आई है। 4 दिसंबर की सुबह गोल्ड रेट में उछाल दर्ज किया गया। मजबूत वैश्विक संकेतों और रुपये की कमजोरी से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। जानें दिल्ली से मुंबई तक सभी प्रमुख शहरों में आज का गोल्ड-चांदी रेट।
4 दिसंबर को घरेलू बाजार में सोने के भाव में बढ़त दिखी है। दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 130740 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। वहीं, मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 130590 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मजबूत हुआ है और इसका हाजिर भाव 4,207.67 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपये के सबसे निचले स्तर पर आने से भी कीमतों को सपोर्ट मिला है।
देश भर में 22 और 24 कैरेट सोने के भाव इस प्रकार हैं। दिल्ली में 22 कैरेट सोना 119860 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है जबकि 24 कैरेट का भाव 130740 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 119710 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड 130590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा है। लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोना 119860 रुपये और 24 कैरेट सोना 130740 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 130640 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
दिल्ली – 22 कैरेट 119860 रुपये, 24 कैरेट 130740 रुपये
मुंबई – 22 कैरेट 119710 रुपये, 24 कैरेट 130590 रुपये
चेन्नई – 22 कैरेट 119710 रुपये, 24 कैरेट 130590 रुपये
कोलकाता – 22 कैरेट 119710 रुपये, 24 कैरेट 130590 रुपये
लखनऊ – 22 कैरेट 119860 रुपये, 24 कैरेट 130740 रुपये
दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ रही है। अगर दरों में कमी होती है तो निवेशक बॉन्ड की बजाय सोने को सेफ एसेट के रूप में प्राथमिकता देंगे, जिससे सोने की कीमत और बढ़ सकती है। फेड की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक 9-10 दिसंबर को होगी, जिस पर बाजार की नजर टिकी है।
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि कैंसिल करनी पड़ी 200 फ्लाइट्स, Indigo ने अब यात्रियों से मांगी माफी; क्या है मामला?
चांदी के रेट में भी तेजी दर्ज की गई है। 4 दिसंबर की सुबह चांदी का भाव 191100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 58.47 डॉलर प्रति औंस है। सोने और चांदी की कीमतों पर घरेलू और वैश्विक दोनों कारक प्रभाव डालते हैं।