सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gold-Silver Price 15 Jan: 15 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले साल की तरह इस साल के शुरूआती महीनों में भी कीमती धातुओं में मजबूत रुझान बना हुआ है। चांदी की कीमतें लगभग 3,00,000 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गई हैं। भारत में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,44,010 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है।
गुरूवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,32,010 रुपये प्रति दस ग्राम और 18 कैरेट सोने का भाव 1,08,010 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 2,90,100 रुपये प्रति किलो हो गई है। हालांकि, कुछ शहरों में चांदी के भाव 2,95,000 तक पहुंच गया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने का हाजिर भाव 4,595.30 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी का भाव 87.960 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर बुधवार को सोना 1,43,201 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 2,89,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे बढ़ती जियोपोलिटिकल टेंशन मुख्य कारण मानी जा रही है। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव के साथ ही अमेरिका और ईरान के संबंधों में भी बढ़ती खिंचाव से निवेशक सेफ-हेवेन असेट्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसके अलावा, मेटल्स की मांग में भी वृद्धि ने कीमती धातुओं की कीमतों को ऊपर धकेला है। ऐसे में वैश्विक मार्केट में मामूली गिरावट के बावजूद आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमतों में और तेजी की संभावना बनी हुई है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,44,160 रुपये प्रति दस ग्राम, 22 कैरेट 1,32,160 रुपये और 18 कैरेट 1,08,010 रुपये प्रति दस ग्राम रही।
यह भी पढ़ें: Budget 2026: पति-पत्नी को मिल सकता है ज्वाइंट टैक्स रिटर्न का विकल्प, टैक्स देनदारी होगी कम
वहीं, मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,44,010 रुपये, 22 कैरेट 1,32,010 रुपये और 18 कैरेट 1,08,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। इसी प्रकार हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का भाव 1,44,010 रुपये प्रति दस ग्राम, चेन्नई में 24 कैरेट 1,44,890 रुपये, 22 कैरेट 1,32,810 रुपये और 18 कैरेट 1,10,810 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। अहमदाबाद में 24 कैरेट 1,44,060 रुपये और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 1,44,010 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया।