प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: आभूषण एवं फुटकर कारोबारियों की ताजा खरीदारी तथा रुपये के कमजोर होने के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में (शुक्रवार को) 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 87,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके अतिरिक्त, चांदी की कीमत भी 100 रुपये मजबूत होकर 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक, (कमोडिटी और करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि पिछले सप्ताह 1.60 प्रतिशत मुनाफावसूली के बाद भी सोना सकारात्मक बना हुआ है। वैश्विक अनिश्चितता के बने रहने, अमेरिका और यूक्रेन के नेताओं के बीच वार्ता को लेकर तनाव के कारण यह ताजा उछाल देखने को मिला है।
इसके अलावा, त्रिवेदी ने कहा कि मौजूदा शुल्क चिंताओं और डॉलर में उतार-चढ़ाव के कारण सोना सुरक्षित निवेश का विकल्प बना हुआ है। हालांकि, रूस-यूक्रेन संबंधों या वैश्विक व्यापार शुल्क में कोई भी सकारात्मक घटनाक्रम कीमतों पर दबाव डाल सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अप्रैल डिलिवरी के लिए सोने का वायदा भाव 34.80 डॉलर बढ़कर 2,883.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस बीच, हाजिर सोना 16.52 डॉलर बढ़कर 2,874.35 डॉलर प्रति औंस हो गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई, क्योंकि सौदेबाजी और सुरक्षित निवेश की मांग ने कीमती धातुओं को समर्थन दिया। अबन्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता के अनुसार, बाजार मुद्रास्फीति के संकेतों के लिए सोमवार को जारी होने वाले अमेरिकी विनिर्माण कीमतों और पीएमआई डेटा पर नजर रख रहे हैं, जबकि इस सप्ताह के अंत में गैर-कृषि रोजगार आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
बिजनेस सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 900 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि शनिवार की तुलना में हुई। कारोबारियों के अनुसार, बहुमूल्य धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे। सोना 87400 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 96100 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 1100 रुपये प्रति नग।