सस्ता हुआ सोना, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gold Price Latest Update: लंबे समय से हर रोज नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच रहे सोने की कीमतों में बीते सप्ताह तेज गिरावट रिकॉर्ड की गई। सिर्फ चार कारोबारी दिनों में ही गोल्ड का भाव 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो चुका है। ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और घरेलू सर्राफा बाजार में भी देखने को मिली है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 10 ग्राम 24 कैरेट का भाव 1.30 लाख रुपये के पार चल रहा था, लेकिन आखिरी कारोबारी दिन 1.23 लाख रुपये पर आ गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने की कीमत में आई गिरावट की बात करें, तो सोमवार 20 अक्टूबर को 999 शुद्धता के 5 दिसंबर एक्सपारयरी वाले सोने का वायदा भाव 1,30,624 रुपये प्रति 10 ग्राम था। फिर अचानक सोने की कीमतों में लगड़ी गिरावट शुरू हो गई और शुक्रवार तक ये गिरकर 1,23,255 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया। इस हिसाब से एमसीएक्स पर सोना सिर्फ पांच दिन में ही 7,369 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है।
एमसीएक्स के अलावा घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के डेटा के मुताबिक, सोमवार को जब मार्केट में कारोबार शुरू हुआ था, तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,26,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और शाम को 1,27,633 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अगले दिन 21 अक्टूबर को मार्केट बंद था, लेकिन बुधवार को जब ट्रेड शुरू हुआ, तो सोने की कीमत में बड़ी गिरावट नजर आई। शुक्रवार की शाम को इसकी कीमत गिरकर 1,21,518 रुपये रह गई। यानी 10 ग्राम सोना 6,115 रुपये सस्ता हो गया। अलग-अलग क्वालिटी के गोल्ड में आई गिरावट के बाद सोने का भाव।
| क्वालिटी | गोल्ड रेट (प्रति 10 ग्राम) |
|---|---|
| 24 कैरेट गोल्ड | ₹1,21,518 / 10 ग्राम |
| 22 कैरेट गोल्ड | ₹1,21,030 / 10 ग्राम |
| 20 कैरेट गोल्ड | ₹1,11,310 / 10 ग्राम |
| 18 कैरेट गोल्ड | ₹91,140 / 10 ग्राम |
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स, (IBJA) की वेबसाइट पर अपडेट किए गए सोना का भाव पूरे देश में समान होते हैं, लेकिन जब आप सोने के गहने की खरीदने के लिए जाते हैं तो 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ ही मेकिंग चार्ज भी देना होता है। अलग-अलग शहरों में मेकिंग चार्ज अलग हो सकता है और इनके जुड़ने से सोने की कीमत में बढ़ोतरी होती है।
सोने की कीमतों में अचानक आई गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक लगातार छलांग लगाते हुए शिखर पर पहुंचने के बाद इस कीमती धातु में निवेशक मुनाफावसूली करने में जुट गए, जिसका सीधा असर इसकी कीमतों पर देखने को मिला है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ टेंशन कुछ कम होती नजर आई है, जिससे कीमती धातुओं की रफ्तार पर ब्रेक लगा है।
ये भी पढ़ें: AI की दुनिया में अंबानी की एंट्री, रिलांयस ने META से हाथ मिलाया; ₹855 करोड़ में बनेगी नई कंपनी
एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले कई हफ्तों की लगातार तेजी के बाद अब बाजार में तकनीकी सुधार देखा जा रहा है। एंजल वन के चीफ टेक्निकल एनालिस्ट तेजस शिग्रेकर ने बताया कि सोना ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच चुका था और अब लगभग 8% नीचे आ चुका है, जिससे रुझान में बदलाव दिख रहा है। उनके अनुसार कुछ निवेशक अब put options में निवेश कर रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि वे निकट भविष्य में और गिरावट की संभावना देख रहे हैं।