गोल्ड रेट (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है। आपको बता दें कि सोने और चांदी के वायदा के शुरूआती कारोबार में तेजी देखने के लिए मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रेक्ट आज बढ़त के साथ ओपन हुआ है। साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड रेट में तेजी दिखायी दे रही है। आज यानी 6 मार्च 2025 को भारत में सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का दाम 87,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है। साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत अन्य मेट्रो सिटीज जैसे कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में 87,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने का प्राइस 80,810 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का दाम 88,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जयपुर में 22 कैरेट सोने का दाम 80,810 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का प्राइस 88,140 रुपये है। बिहार के पटना में 22 कैरेट सोने का दाम 80,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने का प्राइस 88.040 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं पुणे में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 80,660 रुपये और 87,990 रुपये है।
चांदी के वायदा भाव के शुरूआती दौर में तेजी देखी गयी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क कॉन्ट्रेक्ट आज 419 रुपये की तेजी के साथ 97,900 रुपये पर ओपन हुआ। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन शहरों में चांदी के दाम आज 6 मार्च 2025 को इस प्रकार है।
दिल्ली में चांदी का दाम प्रति 10 ग्राम 979 रुपये है। चेन्नई में चांदी के दाम 1,068 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कोलकाता की बात की जाए तो 979 रुपये प्रति 10 ग्राम है। साथ ही पटना में 979 रुपये प्रति 10 ग्राम, लखनऊ में 979 रुपये प्रति 10 ग्राम और जयपुर में 979 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अगर इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 2.929.50 डॉलर प्रति औंस के दाम पर ओपन हुआ है। जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,926 डॉलर प्रति औंस था। साथ ही कॉमेक्स पर चांदी की दाम 33.23 डॉलर के दाम पर खुला है, जबकि पिछला क्लोजिंग 33.13 डॉलर था।