सोने और चांदी की कीमतें (सौजन्य : सोशल मीडिया)
Gold And Silver Rate: शेयर बाजार में तेजी और स्टॉकिस्ट की तेजी से लिवाली के कारण बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सिल्वर के रेट्स में 4,000 रुपये का उछाल देखने के लिए मिला है और इस बढ़त के साथ सिल्वर आज 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर ट्रे़ड कर रही है।
इसके साथ ही गोल्ड के रेट में भी 1,000 रुपये का उछाल आया है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 परसेंट प्योरिटी वाले गोल्ड में भी 1,000 रुपये की तेजी देखी गई है, जिसके बाद आज का गोल्ड का रेट सभी टैक्स के साथ 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।
पिछले ट्रेड सेशन में गोल्ड का रेट 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। बुधवार को 99.5 परसेंट प्योरिटी वाले गोल्ड में भी 900 रुपये की तेजी देखी गई है, जिसके बाद आज का गोल्ड का रेट सभी टैक्स के साथ 1,00,450 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। पिछले ट्रेड सेशन में यह 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा है कि ग्लोबल अनिश्चितताओं के बढ़ने के साथ सोने की डिमांड बनी हुई है। इसका मुख्य कारण 1 अगस्त की टाइमलिमिट से पहले ट्रेड एग्रीमेंट होने की घटती संभावनाएं हैं। गांधी ने कहा कि इस अनिश्चितता ने मार्केट की चिंता बढ़ा दी है जिससे सिक्योर इंवेस्टमेंट की ओर रुझान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर में समग्र कमजोरी से भी गोल्ड और सिल्वर को सपोर्ट मिल रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सिल्वर 3,000 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले 3 सेशन में इसमें 7,500 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त हुई थी। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि सिल्वर में तेजी का मौजूदा रुझान मुख्य रूप से इंडस्ट्रियल डिमांड से प्रेरित है।
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सितंबर सप्लाई के लिए चांदी वायदा 896 रुपये यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 1,16,551 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त सप्लाई के लिए सोना वायदा 24 रुपये गिरकर 1,00,305 डॉलर प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
ये भी पढ़ें :- ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड; देखें आज कितना बढ़ा भाव
ग्लोबल लेवल पर, हाजिर सोना 0.26 प्रतिशत गिरकर 3,422.87 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध उपाध्यक्ष और विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा कि इंवेस्टर्स अमेरिका, ब्रिटेन और यूरो क्षेत्र से मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के पीएमआई आंकड़ों का इंतजार करेंगे। इससे आने वाले समय में सर्राफा कीमतों की दिशा के बारे में संकेत मिलेंगे। विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 39.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)