गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ क्रैश, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gold-Silver ETFs Crash: गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ के कीमत में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। दोपहर के कारोबार के दौरान सिल्वर ईटीएफ 12 प्रतिशत तक और गोल्ड ईटीएफ 8 प्रतिशत तक गिर गए। यह गिरावट सुबह के कारोबार के दौरान सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट के कारण आया है।
वायदा बाजार MCX पर सोना और चांदी के दाम गुरुवार की सुबह तेजी से गिरे थे। चांदी 20 हजार रुपये तक टूट गई थी और सोने की कीमतों में 4000 रुपये तक की गिरावट आई। हालांकि कुछ देर बाद सोने और चांदी के दाम रिकवर कर गए।
दोपहर 12.20 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सिल्वर 600 रुपये गिरकर 3,17,951 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था। वहीं गोल्ड के दाम 400 रुपये टूटकर 1,60,029 रुपये पर था। लेकिन सोना और चांदी ETFs अभी भी बड़ी गिरावट पर थे।
इंट्राडे के दौरान टाटा सिल्वर ईटीएफ करीब 25% टूट गया था, लेकिन अभी 13% गिरकर कारोबार कर रहा है। सिल्वर बीस में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो अभी 285 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, गोल्ड बीस में भी 8 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। टाटा गोल्ड 9 प्रतिशत टूट गया है। HDFC, ICICI, SBI जैसे सिल्वर और गोल्ड ईटीएफ भी करीब 9 प्रतिशत तक गिरे हैं।
सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को आई भारी गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। दरअसल, उन्होंने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच जल्द डील होने जा रही है। ट्रंप ने पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को लेकर उनके मन में बहुत सम्मान है, वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं।
ट्रंप ने अपने बयान में भारत को लेकर आगे कहा कि हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है। इस बयान के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी आई और गोल्ड सिल्वर के दाम क्रैश हो गए, जिस कारण ईटीएफ भी तेजी से टूटे। ट्रंप के इन बयानों के कारण ग्लोबल टेंशन थोड़ा कम होते हुए दिखाई दे रहा है। जिस कारण सेफ असेट माने जाने वाले Gold Silver के दाम में गिरावट आई है और सिल्वर-गोल्ड ईटीएफ के दाम में बिखर गए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हाहाकार! इतिहास में पहली बार सोना ₹5 लाख के पार, एक ही दिन में ₹12,700 की भारी बढ़ोतरी
गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ के दाम अपने रिकॉर्ड हाई पर बने हुए थे, लेकिन जैसे ही सोने-चांदी के दाम में गिरावट शुरू हुई निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग करनी शुरू कर दी। सोने और चांदी में प्रॉफिट बुकिंग के साथ ही इनके ईटीएफ में भी प्रॉफिट बुकिंग जारी है।