मुकेश अंबानी Vs गौतम अडानी (सौ. सोशल मीडिया )
गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ये भारत के ऐसे दो नाम हैं, जो भारत ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे बड़े बिजनेसमैन हैं। ये दोनों दिग्गज भारत समेत अन्य देशों में लाखों करोड़ों का निवेश करते हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पहली बार एशिया के दूसरे सबसे बड़े बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप के चेयरमैन से पीछे रह गए हैं। ये मामला सिर्फ चंद रुपये का नहीं है बल्कि ये मामला पूरे 25,000 करोड़ रुपये का हैं।
आपको बता दें कि ये दोनों दिग्गज बिजनेसमैन हाल ही में उत्तरी पूर्वी भारत में होने वाले इंवेस्टमेंट समिट में पहुंचे थे। इस राइजिंग नॉर्थईस्ट इंवेस्टर्स समिट में संबोधन देते हुए मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने इस क्षेत्र में निवेश के प्रति प्रतिबद्धता जतायी।
इस समिट के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पूर्वोत्तर इलाके में आने वाले 5 सालों के दौरान 75,000 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट के प्रति प्रतिबद्धता जतायी है। जबकि गौतम अडानी ने 50,000 करोड़ के इंवेस्टमेंट का वादा किया है। हालांकि गौतम अडानी ने इसके 3 महीने पहले ही असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रॉमिस किया था। यही कारण है कि पूर्वोत्तर में उनकी निवेश प्रतिबद्धता 1 लाख करोड़ रुपये तक हो गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को ये जानकारी देते हुए कहा था कि उनका बिजनेस ग्रुप पूर्वोत्तर राज्यों में 350 बायोगैस लगाने का काम करेगा। साथ ही टेलीकॉम सर्विस के साथ रिटेल कारोबार का भी विस्तार किया जा सकता है। उनका ग्रुप ग्रीन एनर्जी प्रोडक्ट्स पर इंवेस्ट करेगा और टोटल 75,000 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगा।
मुकेश अंबानी ने तैयार किया मास्टरप्लान, इस सेक्टर पर है नजर
मुकेश अंबानी ने ये भी कहा है कि रिलायंस हाई-क्वालिटी एफएमसीजी प्रोडक्ट्स के लिए फैक्टरी में इंवेस्ट करेगी। जबकि मणिपुर में 150 बेड वाला कैंसर हॉस्पिटल भी बनाएगी। उन्होंने कहा है कि रिलायंस ने पिछले 40 साल में भारत के पूर्वोत्तर इलाकों में तकरीबन 30,000 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है।