मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी (सौ. सोशल मीडिया )
Gautam Adani Networth: पिछले कुछ दिनों से अरबपतियों की सूची में आए दिन उछल पुथल देखने के लिए मिल रही हैं। कल जहां एक ओर ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की लिस्ट में से भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी बाहर हो गए थे, तो वहीं आज उनकी दोबारा एंट्री की खबर आ रही है।
आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स टॉप 20 लिस्ट में से बाहर हुए बिजनेसमैन गौतम अडानी की इस लिस्ट में एक बार फिर से एंट्री होने की बात सामने आ रही है। साथ ही ना सिर्फ भारत के बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने भी इस लिस्ट में 18वीं पोजिशन पर रहकर अपनी मजबूत मौजूदगी का परिचय दिया है।
Indian Share Market में सोमवार के दिन हुए ताबड़तोड़ बढ़त के कारण गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में तगड़ा इजाफा हुआ है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में 5.74 अरब डॉलर की बढ़त हुई, तो Mukesh Ambani Networth में 1.40 अरब डॉलर का उछाल देखने के लिए मिल रहा है। अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार उछाल से अडानी की संपत्ति और रुतबा दोनों बढ़ा है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल आने के कारण इनकी नेटवर्थ बढ़ी है।
Bloomberg Billionaire Index में मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब से सिर्फ आधा अरब डॉलर ही दूर हैं। अब Mukesh Ambani Networth 99.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। साथ ही Gautam Adani की नेटवर्थ अब बढ़कर 79.7 अरब डॉलर हो गई है। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी ने एक ही दिन में 4 पायदान की छलांग लगायी है और इस बढ़त के साथ वे 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में बुधवार को 7.61 अरब डॉलर का इजाफा देखने के लिए मिल रहा है। साथ ही ओरेकल के मालिक लैरी एलिसन तेज रफ्तार से मस्क के पास पहुंच रहे हैं। उनकी नेटवर्थ अब 307 अरब डॉलर हो गई है।
ये भी पढ़ें :- Post Office Scheme: Post Office की धमाकेदार स्कीम, हर महीने मिलेंगे 5500 रुपये
सोमवार को एलन मस्क की नेटवर्थ में 6.69 अरब डॉलर का उछाल देखने के लिए मिल रहा है। अब दुनिया के सबसे व्यक्ति एलन मस्क के पास 378 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। साथ ही ओरेकल के लैरी एलिसन के पास 305 अरब डॉलर की नेटवर्थ है। सोमवार को इनकी नेटवर्थ में 3.30 अरब डॉलर की बढ़त देखी गई है। इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिजनेसमैन लैरी एलिसन ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में दूसरी पोजिशन पर हैं। मस्क से नंबर 1 पोजिशन का ताज छीनने के लिए उन्हें और ज्यादा इंतजार करना होगा।