एरोल मस्क (सौ. सोशल मीडिया )
दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क रविवार को अपनी भारत यात्रा के लिए पहुंचे हैं। एरोल मस्क 5 दिवसीय दौरे के लिए भारत आए हैं। उनकी भारत यात्रा 6 जून तक चलने वाली है।
एरोल मस्क इस दौरान दिल्ली, हरियाणा और अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। ये टूर सिर्फ बिजनेस तक लिमिटेड नहीं रहेगा, बल्कि इसमें इंडियन कल्चर और आध्यात्मिकता का भी समावेश होने वाला हैं।
अपनी इस भारत यात्रा के सबसे अहम पड़ाव के तौर पर एरोल मस्क अयोध्या में बने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भी जाने वाले हैं। वे वहां रामलला के दर्शन भी करेंगे और आध्यात्मिक अनुभव भी हासिल करेंगे। ये कदम भारत की सांस्कृतिक विरासत के लिए उनकी रुचि को दर्शाता हैं।
अपनी भारत यात्रा के दौरान एरोल मस्क हरियाणा के सफियाबाद में स्थित सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर यूनिटा का दौरा करने वाले हैं। आपको बता दें कि वे हाल ही में इस डोमेस्टिक कंपनी के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हुए हैं। अपने इस दौरे के दौरान वे एक पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने वाले हैं।
2 जून को एरोल मस्क की मुलाकात भारत सरकार के सीनियर ऑफिसर्स, इंवेस्टर्स और बिजनेस लीडर्स के साथ होने वाली हैं। ये मीटिंग भारत की ग्रीन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को ग्लोबल लेवल पर बढ़ावा देने की स्ट्रेटेजी का हिस्सा हैं।
भारत में 5 दिवसीय यात्रा के बाद एरोल मस्क 6 जून को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सकते हैं। इस दौरान उनकी व्यस्तताओं में टेक्नोलॉजी यूनिट की टेस्टिंग, स्ट्रेटेजिकल मीटिंग और धार्मिक यात्रा का भी समावेश हैं।
WhatsApp यूजर्स के लिए एसबीआई ने जारी की भविष्यवाणी, होगा बहुत ज्यादा नुकसान अगर ये बात ना मानी
हाल ही में एक पॉडकास्ट में एरोल मस्क ने अपने बेटे एलन मस्क के साथ रिश्तें को लेकर खुलकर बात की थी। जिसमें उन्होंने अपने ही बेटे की जमकर आलोचना की थी। इस पॉडकास्ट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या ए़लन मस्क एक अच्छे पिता हैं, तो उन्होंने इसके जवाब में नहीं कहा था और एलन मस्क पर बहुत सारी नैनी रखने का भी आरोप लगाया है।