भारतीय किसान (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से ये साफ हो गया है कि अबकी बार दिल्ली में भाजपा सरकार होगी। प्रदेश में तकरीबन 27 सालों के बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। दिल्ली में भाजपा की सरकार का गठन होने के बाद जनता की नजर चुनावी वादों पर रहने वाली है। चुनावी भाषणों में दिल्ली में खेती करने वाले किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया था।
भाजपा ने ये वादा किया था कि अगर उनकी सरकार दिल्ली में आती है, तो पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों को एक साल का 6,000 रुपये की जगह 9,000 रुपये महीने का दिया जाएगा। इसका सीधा मतलब है कि हर 4 महीने में जहां देश के बाकी किसानों को 2,000 रुपये मिलेंगे, वहीं दिल्ली के किसानों को 3,000 रुपये दिए जाएगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा ने कई ऐलान किए थे। उन चुनावी वादों में से एक दिल्ली के किसानों के लिए भी किया था। भाजपा ने अपने मैनिफेस्टो में ये कहा था कि दिल्ली का जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत रजिस्टर्ड होगा, उसे भाजपा सरकार 1 साल में 9,000 रुपये देगी। हालांकि केंद्र सरकार की इस स्कीम के अंतर्गत पूरे देश में इस स्कीम के लिए रजिस्टर्ड किसानों को 1 साल में 6,000 रुपये दिए जाएगे। जिसका सीधा मतलब है कि जहां देश के सभी किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपये महीने दिए जाते थे, वहीं अब दिल्ली के किसानों को हर 4 महीने में 3,000 रुपये में मिलेगें।
देश की राजधानी दिल्ली के गांवों मे रहने वाले किसानों की संख्या करीब 40,000 है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड किसानों की संख्या कुल में से तकरीबन 1 चौथाई है। अगर आंकड़ों की बात की जाए, तो दिल्ली में पीएम किसान से जुड़े किसानों की संख्या मौजूदा समय में 10,800 के करीब है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर के दौरे के लिए बिहार जा रहे हैं। देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जल्द ही देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी की जा सकती है। ये संभव है कि दिल्ली के किसानों के अकाउंट में 3,000 रुपये अकाउंट में डाले जाएगे। ये उम्मीद की जा रही है कि इस बार देश के करीब 11 करोड़ किसानों को पीएम किसान के अंतर्गत पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है, जिसकी राशि 3.50 लाख रुपये तक देखने को मिल सकती है।