दीपिंदर गोयल, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Deepinder Goyal Net Worth: जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी एटरनल के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने सीईओ पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। यह खबर कॉरपोरेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने पद से हटने का फैसला लिया है। 1 फरवरी से ब्लिंकिट के फाउंडर और CEO अलबिंदर ढिंडसा यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
दीपिंदर गोयल ने खुद शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में बताया कि अब उनका झुकाव ऐसे नए आइडियाज की ओर है, जिनमें जोखिम और प्रयोग की गुंजाइश ज्यादा है। ऐसे में कंपनी से बाहर रहकर प्रयोग करना बेहतर होता है। आइए सबकुछ विस्तार से जानते हैं?
दीपिंदर गोयल की नेटर्थ की बात करें तो, ग्लोबल वेल्थ ट्रैकर्स के मुताबिक 21 जनवरी 2026 तक उनकी रियल टाइम नेटवर्थ करीब 1.6 अरब डॉलर आंकी गई है। भारतीय रुपयों में यह लगभग 13,300 करोड़ रुपये होती है। उनकी इस दौलत का बड़ा हिस्सा जोमैटो में उनकी 4.18 फीसदी हिस्सेदारी से आता है।
साल 2024 में दीपिंदर की संपत्ति का अनुमान 8,300 करोड़ से 10,100 करोड़ रुपये (करीब 1 से 1.2 अरब डॉलर) के बीच लगाया जा रहा था। उस समय ब्लिंकिट के जरिए क्विक कॉमर्स में जोमैटो की तेज ग्रोथ से उनकी नेटवर्थ को सहारा मिला था।
2024 के आखिर तक जोमैटो शेयरों की कीमतों में आई उछाल के चलते उनकी कुल संपत्ति 10,100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई थी। वहीं, जुलाई 2025 में फोर्ब्स ने उनकी नेटवर्थ 1.9 अरब डॉलर आंकी थी। जिसमें ब्लिंकिट के मजबूत प्रदर्शन को बड़ी वजह माना गया था।2024 में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में दीपिंदर गोयल को 9,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गुरुग्राम के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़ें: मेन्यू कार्ड के लिए हुई धक्का-मुक्की…तो जल गई दिमाग की बत्ती, दीपिंदर गोयल ने कैसे रखी थी Zomato की नींव?
वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में एटरनल का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 102 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 59 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर इसमें करीब 73 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साथ ही इस दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आय भी बढ़कर 16,315 करोड़ तक पहुंच गई है। जो कंपनी कारोबार में लगातार हो रही मजबूती को दिखाता है।