कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव किया जाता है। आपको बता दें कि आज यानी 1 मार्च के दिन देश की राजधानी दिल्ली से लेकर साउथ इंडिया के चेन्नई तक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़त देखने के लिए मिल रही है। ऑयल कंपनियों ने देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी आयी है। पूरे 2 महीनों के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। हालांकि ये बढ़त सिर्फ 6 रुपये की है। इसके उलट, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं आया है।
पिछले 1 साल से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। 9 मार्च को होली से पहले सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई थी। मार्च के महीने में होली का त्योहार आने वाला है। ऐसा संभव है कि सरकार इस बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। आइए आपको बताते हैं कि देश के 4 महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने बढ़े हैं?
पूरे 2 महीनों के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। आईओसीएल से मिले आंकड़ों के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली, पश्चिम बंगाल के कोलकाता और महाराष्ट्र के मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कुछ रुपये का इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके बाद 3 महानगरों में कीमतें कुछ ऐसी है। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये, कोलकाता में 1913 रुपये और मुंबई में 1755.50 रुपये हो गई हैं। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई में 5.5 रुपये की बढ़त के साथ यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1965 रुपये हो गई है। उससे पहले जनवरी और फरवरी में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती देखने को मिल रही थी। दिल्ली और मुंबई में लगातार 2 महीनों में 21.5 रुपये से कीमत कम हुई थी, तो वहीं कोलकाता में ये 20 रुपये और चेन्नई में 21 रुपये की कटौती को दर्शाता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 1 साल से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर कीमतें 9 मार्च को बदली थी। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की सीधी कटौती की थी। आज से यानी 1 मार्च से दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 803 रुपये हैं। वहीं कोलकाता में ये गैस कीमतें 829 रुपये देखने को मिल रही है। मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपये देखने को मिल रही है। जबकि साउथ इंडिया में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये देखने को मिल रही है। मार्च से पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 30 अगस्त 2023 को कम हुए थे। तब सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में सीधे 200 रुपये कम किए थे।