केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (सोर्स - सोशल मीडिया)
बर्न : कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारत और यूरोपीय संघ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए पर बातचीत को आखिर रूप देने के बेहद नजदीक हैं और अब सिर्फ कुछ मुद्दों पर ही बात बाकी है।
इसके साथ ही गोयल ने अमेरिका के साथ प्रस्तावित ट्रेड एग्रीमेंट पर कहा कि एक अच्छा, निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित समझौता करने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। स्विट्जरलैंड के आधिकारिक दौरे पर आए गोयल ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ यानी ईयू ने एक-दूसरे की संवेदनशीलताओं का सम्मान करने पर सहमति जताई है ताकि वे एग्रीमेंट को बाधित न होने दें।
गोयल ने कहा है कि मुझे लगता है कि यूरोपीय संघ के मामले में हम असल में बहुत पास हैं। मुझे लगता है कि हम ईयू के साथ एक बहुत अच्छे, मजबूत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को अंतिम रूप देने के बहुत करीब हैं। यह ज्यादातर लोगों की कल्पना से भी ज्यादा तेजी से होगा।
जून 2022 में, भारत और 27 यूरोपीय देशों के समूह ईयू ने एक व्यापक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, एक इंवेस्टमेंट प्रोटेक्शन एग्रीमेंट और भौगोलिक संकेतों यानी जीआई पर एक समझौते के लिए नए सिरे से बातचीत शुरू की थी।
गोयल ने अमेरिका के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ये कॉन्ट्रेक्ट दोनों देशों को व्यापार संबंधों को बढ़ाने और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों करीबी मित्र, सहयोगी और स्ट्रेटेजिकल पार्टनर हैं। अमेरिका भारत का सबसे बड़ा द्विपक्षीय ट्रेड पार्टनर है और लाखों भारतीय मूल के लोगों का घर है।
रिलायंस डिफेंस की जर्मनी डीहल डिफेंस के साथ हुई डील, गोला बारूद करेगी सप्लाई
गोयल ने कहा है कि हम ट्रेड को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा, निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित समझौता करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एक अमेरिकी टीम अपने भारतीय समकक्षों के साथ व्यापार वार्ता के लिए नई दिल्ली पहुंची हुई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)