शेयर मार्केट (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : कल ही भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतकर चैंपिंयन्स ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। इसी खुशी को सेलिब्रेट करते हुए इंडियन शेयर मार्केट ने टीम इंडिया और पूरे भारत को शानदार तोहफा दिया है।
आज के प्री ओपनिंग सेशन में सीधी शुरूआत के बाद शेयर बाजार के कारोबार में अचानक से तेजी देखने के लिए मिल रही है। कुछ ही मिनटों के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी रॉकेट की रफ्तार से दौड़ रहा है। आपको बता दें कि बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 339 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा उछलकर हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है।
शेयर मार्केट में सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 74,474.98 के लेवल पर खुला है और कुछ ही देर में सेंसेक्स की रफ्तार तेज होती गई है और ये 371 अंक की बढ़त के साथ 74703.87 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया है। साथ ही एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी शुरूआती दौर में लाल निशान पर खुला है और फिर अचानक से इसमें तेजी आयी है और ये हरे निशान में पहुंच गया है। एनएसई का निफ्टी 105 अंक की बढ़त के साथ 22,660 के लेवल तक पहुंच गया।
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस में उल्लेखनीय तेजी रही। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, टाइटन, लार्सन एंड टूब्रो और मारुति सुजुकी इंडिया में गिरावट दर्ज हुई है।
बिजनेस की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने शुक्रवार को 2,035.10 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 2,320.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर एफआईआई को पीछे छोड़ दिया। ग्लोबल तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल पर था।