पेपर ग्लास प्रोडक्शन (सौ. सोशल मीडिया )
Business Idea: आज के मॉर्डन युग में पेपर कप का इस्तेमाल सामान्य हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पेपर कप आपके लिए कमाई का एक शानदार जरिया साबित हो सकता है। चाहे बर्थडे पार्टी हो या शादी का फंक्शन, अक्सर पेपर ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है।
प्लास्टिक ग्लास पर बैन लगने के कारण और इको-फ्रेंडली होने के कारण पेपर कप का उपयोग तेजी से बढ़ गया है। जहां प्लास्टिक कप पर्यावरण के लिए हानिकारक होते है, वहीं पेपर कप बायोडिग्रेडेबल होते हैं जिसका मतलब है कि इन्हें आसानी से नष्ट किया जा सकता है। पेपर कप के तेजी से बढ़ती डिमांड के कारण इसे एक उभरते हुए इंडस्ट्री को जन्म दे दिया है।
पेपर कप बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआती दौर में भारी खर्च लग सकता है, लेकिन ये एक प्रॉफिटेबल बिजनेस बन गया है। इस काम में सबसे पहले कच्चे माल की जरूरत होती हैं। इसमें लगभग 2,836 किलो प्रिंट पीई पेपर पर 2.60 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आता है, जबकि 1,1334 किलो बॉटम रील का प्राइस लगभग 88,000 रुपये होता है। साथ ही पैकिंग के लिए लगभग 25,000 रुपये अलग से खर्च करने होगें। जिसका मतलब है कि टोटल सिर्फ कच्चे माल यानी Raw Material पर ही आपको 3.74 लाख रुपये का शुरुआती कॉस्ट ही लगता है।
अच्छे स्केल पर प्रोडक्शन करने के लिए पेपर कप बनाने की मशीन काफी जरूरी है, जिसका प्राइस करीब 8,50,000 रुपये होती है। इस मशीन में 3 फेज में कप तैयार होते हैं। पहले फेज में कप की साइड वॉल को आकार दिया जाता है उसके बाद इसे अगले स्टेप के लिए तैयार किया जाता है। दूसरे फेज में कप के निचले भाग को आकार देकर साइड वॉल को जोड़ा जाता है और किनारों को घुमाया जाता है। तीसरे फेज में कप को 45 डिग्री पर काटा और गरम किया जाता है।
ये भी पढ़ें :- Bank कस्टमर्स कृप्या ध्यान दें! जल्द ही निपटा लें काम नहीं तो होगा भारी नुकसान
इस मशीन से रोज लगभग 73,000 कप बनाए जा सकते हैं। पूरे साल में ये आंकड़ा बढ़कर 22,00,000 कप तक पहुंचता है। टोटल सेल्स से लगभग 66,00,000 रुपये की इनकम जनरेट हो सकती है। प्रोडक्शन कॉस्ट को घटाने के बाद सालाना प्रॉफिट कम से कम 9,37,100 रुपये तक पहुंच सकता है।