नरेंद्र मोदी, (प्रधानमंत्री)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज संसद में पेश किया। वित्त मंत्री के रूप में ये उनका आठवां बजट है। इस दौरान उन्होंने सभी सेक्टरों के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। समाज के हर वर्ग को केंद्र में रखते हुए सरकार ने ‘GYAN’ (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) पर बजट में अपना पूरा फोकस रखा। संसद में बजट पेश होने के बाद से सत्ता और विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर देश को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2025 पर बोलते हुए कहा कि आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने हर सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा। मैं वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं।
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है। बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #UnionBudget2025 पर कहा, “आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं…ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और… pic.twitter.com/aXk83R0ezA — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
बजट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2025 का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए ‘ज्ञान भारत मिशन’ को शुरू किया गया है।