
शेयर मार्केट, (फोटो-AI)
Share Market On 1st February: केंद्रीय बजट 2026 इस बार रविवार, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। आम तौर पर रविवार को मार्केट बंद रहते हैं, लेकिन बजट के कारण शेयर मार्केट के साथ ही कमोडिटी मार्केट भी खुले रहेंगे ताकि निवेशक और ट्रेडर्स बजट से जुड़े फैसलों पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें। इसी वजह से फैसला किया गया है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) 1 फरवरी को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के तौर पर खुला रहेगा। इस दिन ट्रेडिंग नॉर्मल मार्केट टाइमिंग के मुताबिक ही होगी और लाइव कारोबार किया जा सकेगा।
सिर्फ MCX ही नहीं, बल्कि कृषि जिंसों से जुड़ा एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) भी इस दिन ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा। यानी एग्री कमोडिटी में कारोबार करने वाले ट्रेडर्स भी रविवार को ट्रेड कर सकेंगे। दोनों एक्सचेंजों ने इस बारे में 16 जनवरी को जारी सर्कुलर के जरिए पहले ही जानकारी दे दी थी, ताकि निवेशक पहले से अपनी ट्रेडिंग रणनीति बना सकें।
खास बात यह है कि ऐसा पहले भी हो चुका है। 2025 में जब बजट शनिवार को पेश हुआ था, तब भी MCX और NCDEX खुले रहे थे। यानी बजट वाले दिन कमोडिटी मार्केट खुला रखना अब एक नॉर्मल प्रैक्टिस बनता जा रहा है। इस बार भी बजट के दिन Multi Commodity Exchange of India (MCX) ट्रेडिंग के लिए नॉर्मल टाइमिंग के अनुसार खुला रहेगा। MCX पर प्री-ओपन सेशन सुबह 8:45 से 8:59 बजे तक चलेगा। इसके बाद नॉर्मल ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके अलावा, क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन सेशन सुबह 9 बजे से शाम 5:15 बजे तक खुला रहेगा।
कृषि जिंसों से जुड़ा एक्सचेंज National Commodity & Derivatives Exchange (NCDEX) भी रविवार को नॉर्मल टाइमिंग के अनुसार ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा। NCDEX पर प्री-ओपन सेशन सुबह 9:45 बजे शुरू होगा, जबकि नॉर्मल ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। यहां भी क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन की सुविधा शाम 5:15 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में दूसरी बार होगा, जब शेयर मार्केट रविवार को ट्रेडिंग के लिए खुले रहेंगे। इससे पहले ऐसा 28 फरवरी 1999 को हुआ था, जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान मार्केट खुले थे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार अपना लगातार नौवां केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं। वह सुबह 11 बजे बजट भाषण देंगी। इस बजट में सरकार के पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है।
केवल कमोडिटी ही नहीं, बल्कि इक्विटी एक्सचेंज NSE और BSE भी 1 फरवरी को सामान्य ट्रेडिंग समय के अनुसार खुले रहेंगे। निवेशक और ट्रेडर्स बजट से जुड़े फैसलों पर उसी दिन प्रतिक्रिया दे सकेंगे। परंपरागत रूप से देखा जाए, तो बजट डे को लेकर जितनी चर्चा होती है, उतना बड़ा असर शेयर मार्केट में नहीं दिखता।
यह भी पढ़ें: बजट से पहले सहमा शेयर बाजार, लाल निशान में बंद हुआ निफ्टी और सेंसेक्स; इन शेयरों ने बिगाड़ा निवेशकों का खेल
पिछले 15 सालों के आंकड़ों के अनुसार, बजट वाले दिन निफ्टी की औसत चाल केवल 0.19% रही है। हालांकि, बजट के बाद वाले हफ्ते में बाज़ार ने बजट डे के मुकाबले करीब सात गुना ज़्यादा रिटर्न दिया है।






