शाहरुख खान नेटवर्थ (सौ. सोशल मीडिया )
Shah Rukh Khan Networth: हाल ही में 71 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स के नामों का ऐलान हो गया है। इस बार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का नाम भी नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ है।
इनके अलावा, एक्टर विक्रांत मेस्सी को भी बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। ये दोनों एक्टर्स अवॉर्ड साझा करने वाले हैं। सबसे खास बात तो ये है कि 33 साल के करियर में एक से एक जबरदस्त हिट फिल्में देने के बाद भी ये शाहरुख खान का पहला नेशनल अवॉर्ड है।
किंग खान को साल 2023 में आयी जवान के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए अवॉर्ड मिलने वाला है। शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग की लिस्ट काफी लंबी है। उन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की टोटल नेटवर्थ लगभग 7500 करोड़ रुपये है। जो कि सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों से भी कई गुना ज्यादा है। इसके साथ ही, शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर फिल्म एक्टर हैं। पूरी दुनिया के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख से आगे केवल अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, टॉम क्रूज और ड्वेन जॉनसन हैं।
शाहरुख खान की मोटी कमाई बॉलीवुड की फिल्मों तक लिमिटेड नहीं है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में हिस्सेदारी, रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी आती है।
ये भी पढ़ें :- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया, 47 पैसे टूटकर 87.18 पर हुआ बंद
साल 2023 में यशराज फिल्म्स की पठान से शाहरुख खान ने धमाकेदार वापसी की है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है और ये पहली बॉलीवुड फिल्म बनी जिसने रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। साल 2023 में ही शाहरुख खान की दूसरी फिल्म जवान भी रिलीज हुई थी, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन मूवी बनी थी। इसके बाद शाहरुख खान की डंकी फिल्म भी रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में 470 करोड़ रुपये की कमाई की थी।