Bill Gates : बिल गेट्स ने वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- हफ्ते में करना हो सकता है सिर्फ 2 दिन काम
बिल गेट्स ने बताया कि साल 2022 में ओपनएआई की ओर से चैटजीपीटी के लाने के बाद लोगों की सोच और उनके काम को एआई ने बदल दिया है। आज एआई चैटबॉट्स जैसे- जैमिनी, ग्रोक और डीपसीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।
नई दिल्ली : हमारे देश में कई बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट और बिजनेसमैन वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर बड़े दावे करते हैं। ये बिजनेसमैन कर्मचारियों को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात का भी समर्थन करते हैं। हालांकि दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर का इसको लेकर अलग विचार है। वे ऐसा मानते है कि आने वाले 10 सालों के दौरान लोगों को हफ्ते में केवल 2 दिन ही काम करने की जरूरत हो सकती है।
बिल गेट्स के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई हमारी ज्यादातर नौकरियां ले लेगा और वर्कफोर्स की जरूरत काफी कम हो सकती है। इसके साथ ही, लोगों के काम करने का तरीका भी पूरी तरह से बदल सकता है।
उनकी ये भविष्यवाणी ट्रेडिशनल सोच से पूरी तरीके से अलग है। साथ ही, उनकी इस भविष्यवाणी ने प्रोडक्टिविटी, एम्पॉलयमेंट और रोजाना की लोगों की जिंदगी में एआई की भूमिका को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या लोगों की नौकरियां की जगह एआई रिप्लेस करने वाला है?
बिल गेट्स ने बताया कि साल 2022 में ओपनएआई की ओर से चैटजीपीटी के लाने के बाद लोगों की सोच और उनके काम को एआई ने बदल दिया है। आज एआई चैटबॉट्स जैसे- जैमिनी, ग्रोक और डीपसीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। कई प्रोफेशनल्स इन बातों से चिंतिंत है कि अलग-अलग इंडस्ट्रीज में नौकरियां जा सकती है।
बिल गेट्स का तो यहां तक मानना है कि कुछ सेक्टरों में एआई, लोगों से कहीं बेहतर परफॉर्म कर सकता है। हालांकि, हफ्ते में कुछ ही दिन काम करना का उनका ये आइडिया कोई नया नही है। साल 2023 में जब एआई का टूल चैटजीपीटी पॉपुलर हुआ था, उस समय उन्होंने ये सलाह दी थी कि लोग हफ्ते में तीन दिन कम पर शिफ्ट हो सकते हैं।
अब जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी के साथ डेवलप हो रहा है, उन्होंने ये दमदार भविष्यवाणी की है कि जल्द ही एआई रूटिन के काम करता हुआ दिखेगा, जैसे फैक्ट्रियों में, ट्रांसपोर्ट और फूड ग्रेन प्रोडक्शन में, जहां पर लोगों की जरूरत कम हो जाएगी। बिल गेट्स हमेशा कहते रहे हैं कि एआई में इंडस्ट्री को बदलने की क्षमता है और हाल में उन्होंने अपने इस विजन को दोबारा द टू नाइट शो में रखा है।
Bill gates statement on artificial intelligence replacement