(कॉन्सेप्ट फोटो)
Free Electricity In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य भर के पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को 1 अगस्त, 2025 से हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इस फैसले से लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है। सीएम नीतीश का यह ऐलान काफी अहम माना जा रहा है, क्यों कई राज्यों में मुफ्त बिजली योजना के बदौलत चुनावी नतीजे बदलते देखे गए। दिल्ली और पंजाब में आम फ्री बिजली योजना का ऐलान कर आम आदमी पार्टी सरकार बनाने में सफल रही। हालांकि, लोग यह जानना चाह रहे हैं कि इस योजना का लाभ उन्हें कैसे मिलेगा? आइए जानते हैं।
सबसे पहले यह समझ लें कि आखिर यह फ्री बिजली योजना क्या है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणाओं के मुताबिक, बिहार के लोगों को 1 अगस्त, 2025 से 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। मतलब 0 से लेकर 125 यूनिट बिजली के इस्तेमाल पर कोई भी पेमेंट नहीं करना होगा। अगर यह खपत 125 यूनिट से ज्यादा होती है तो तय रेट के हिसाब से आपको बिल का भुगतना करना होगा। इस स्कीम के लागू होने से हर परिवार को कम से कम 900 से 960 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा। राज्य के शहरी इलाकों में अभी 50 यूनिट तक 7.50 रुपये और उसके बाद 7.96 रुपये प्रति यूनिट के दर से बिल देना होता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्री बिजली योजना की घोषणा करते हुए ही स्पष्ट कर दिया है कि भले ही यह योजना 1 अगस्त से लागू हो रही है, लेकिन जुलाई महीने से ही राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। यानी अगर आपने जुलाई महीने में 125 यूनिय या इससे कम बिजली का इस्तेमाल किया है तो आपको एक रुपये का भी भुगतान नहीं करना पडे़गा। अगर आपने 125 यूनिट से ज्यादा का इस्तेमाल किया है तो तय रेट के अनुसार से आपको पेमेंट करना होगा।
राज्य सरकार की ओर से फ्री बिजली स्कीम का कोई स्ट्रक्चर अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी स्लैब बनाए जा सकते हैं। 0-125 यूनिट तक 0 बिल, फिर इसके बाद 125 से 200 यूनिट तक दूसरा स्लैब और फिर 200 से 300 यूनिट तक के तीसरे स्लैब की व्यवस्था की जा सकती है। इन्हीं स्लैब के अनुसार बिजली की कीमतें भी निर्धारित हो सकती हैं। इसका मतलब यह है कि अगर कोई भी उपभोक्ता ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करता है, तो उसे ज्यादा बिल देना होगा।
यह भी पढ़ें: UPI नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, खर्च पर लगेगा लगाम; जानें किस पर होगा असर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्री बिजली के अलावा एक और बड़ी घोषणा की है। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं की सहमति से उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकारी खर्चे पर सोलर पैनल लगाकर दिए जाएंगे। इस सुविधा के बाद से सरकार की सब्सिडी की जरूरत ही नहीं होगी और परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिल जाएगी।