(कॉन्सेप्ट फोटो)
Bank Holidays in August : अगस्त के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार आने वाली हैं। इस महीने में अलग-अलग राज्यों और शहरों में टोटल 14 दिनों तक बैंक का व्यवहार बंद रहेगा। इस लिस्ट में 5 रविवार और सेकेंड और फॉर्थ सटरडे के अलावा भी 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
अगर आपको भी इस महीने बैंक का काम हैं, तो आपको इन बैंक हॉलिडे की लिस्ट को जरूर देखना चाहिए। आप इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर बैंक जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि अगस्त के महीने में आपके राज्य और शहर में किस दिन और कब बैंक बंद रहने वाले हैं।
8 अगस्त के दिन शुक्रवार को टेंडोंग लो रम फात के अवसर पर सिक्किम और गंगटोक में बैंक बंद रहने वाले हैं। साथ ही 13 अगस्त बुधवार के दिन देशभक्त दिवस समारोह के मौके पर सिर्फ इंफाल, मणिपुर में बैंक बंद रहने वाले हैं।
कई राज्यों में 9 अगस्त शनिवार के दिन रक्षा बंधन और झूलन पूर्णिमा के मौके पर बैंक की छुट्टी रहने वाली है। इस दौरान भोपाल, अहमदाबाद, देहरादून, जयपुर, भुवनेश्वर, कानपुर, शिमला और लखनऊ में बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि दूसरे शनिवार के दिन ये त्योहार आने के कारण, बैंक वीकेंड पर सामान्य तौर पर बंद रहेंगे।
15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के चलते बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 16 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें भोपाल, आइजोल, चंडीगढ़, अहमदाबाद, चेन्नई, गंगटोक, देहरादून, जयपुर, हैदराबाद, कानपुर, पटना, लखनऊ, जम्मू, रायपुर. शिलांग, रांची, विजयवाड़ा और श्रीनगर जैसे शहरों में इस बार बैंक बंद रहने वाले हैं।
19 अगस्त, मंगलवार को महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती के अवसर अगरतला में बैंक बंद रहने वाले हैं।
25 अगस्त शुक्रवार के दिन श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि होने के कारण गुवाहाटी, असम में बैंक बंद रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें :- LPG Commercial Cylinder: सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, 35 रुपये की हुई कटौती
28 अगस्त 2025 के दिन नुआखाई के मौके पर ओडिशा, भुवनेश्वर में और पणजी, गोवा में फसल उत्सव नुआखाई के दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों पर बैंक भले ही बंद क्यों ना हो, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट और एटीएम जैसी सुविधाएं इन छुट्टियों के दिन पर सुचारु रुप से चालू रहेगी।