एआई चिप (सौ. सोशल मीडिया )
सैन जोस : दुनिया की लीडिंग चिप मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों में से एक एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज यानी एएमडी की चीफ ऑफिसर से एआई चिप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सु ने साल 2028 तक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई प्रोसेसर का मार्केट 500 अरब डॉलर से ज्यादा होने की आशंका जतायी है।
सिलिकॉन वैली में स्थित इस कंपनी ने कहा कि एआई चिप मार्केट में सालाना 60 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त होने की उम्मीद है। इस तरह साल 2023 में 45 अरब डॉलर पर रहा मार्केट 2028 तक बढ़कर 500 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाएगा।
एएमडी की टॉप ऑफिसर ने गुरूवार को यहां कंपनी के ‘एडवांसिंग एआई 2025’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बढ़त का नेतृत्व इंफेरेंसिंग गतिविधियां करेंगी जो कि ट्रेनिंग से अलग काम है। इंफेरेंसिंग का सीधा मतलब पहले से ट्रेन्ड एआई मॉडलों को व्यापक रूप से उपयोग करने और विभिन्न वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में तैनात करने से है। सु ने कहा है कि आज हम जो कुछ भी देख रहे हैं, उसके आधार पर मैं आपको बता सकती हूं कि यह संख्या साल 2028 तक 500 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाएगी।
कंपनी ने इस कार्यक्रम में कई अन्य प्रोडक्ट्स के साथ ‘एमआई350 सीरीज’ के ग्राफिक प्रसंस्करण यूनिट यानी जीपीयू को भी लॉन्च किया। सु ने कहा कि नए लॉन्च किए गए चिप को सिलेक्ट करना कस्टमर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि ये चिप प्रति डॉलर 40 प्रतिशत ज्यादा टोकन जारी करते हैं।
आखिर क्यों जरूरी हैं ट्रैवल इंश्योरेंस, इंटरनेशनल ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें ये जानकारी
जीपीयू मार्केट में आम तौर पर एनवीडिया कंपनी को स्थापित माना जाता है और उसके चिप की भी डिमांड काफी ज्यादा है। यहां तक कि उसके चिप के लिए वेटिंग पीरियड भी होता है। एएमडी प्रमुख ने कहा कि सबसे बड़ी इंडियन टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो समेत 10 सबसे बड़े एआई कस्टमर्स में से 7 फिलहाल एएमडी इंस्टिंक्ट एक्सेलेरेटर का उपयोग कर रहे हैं। इस मौके पर कंपनी ने एक डेवलपर क्लाउड एक्सेस प्रोग्राम भी शुरू किया, जिसके अंतर्गत यह डेवलपर समुदाय को अपनी पेशकशों का प्रत्यक्ष उपयोग करने की परमिशन देगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)