
एयर इंडिया
नई दिल्ली : एविएशन सेक्टर से लीडिंग एविएशन कंपनी एयर इंडिया के लिए एक बुरी खबर आयी है। कुछ आंकड़ों के अनुसार, ये जानकारी मिली है कि देश में डोमेस्टिक कंपनियों से पिछले मार्च में 1.45 करोड़ लोगों ने ट्रैवल किया। ये पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.79 प्रतिशत ज्यादा है।
आपको बता दें कि एविएशन सेक्टर में कदम रखने वाली नई कंपनी अकासा एयरलाइंस ने एयर इंडिया को यात्रियों को समय से पहुंचाने के मामले में पछाड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। अकासा एयरलाइंस ने एयर इंडिया को टाइमिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है। शनिवार को इससे जुड़े आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी दी है। इस इंडियन एयरलाइन कंपनियों के माध्यम से पिछले साल मार्च में टोटल 1.33 करोड़ लोगों ने ट्रैवल किया था।
डीजीसीए ने अपनी मंथली डोमेस्टिक पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन रिपोर्ट में कहा है कि मार्च, 2025 के दौरान डोमेस्टिक एयरलाइन से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्या 145.42 लाख थी, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह संख्या 133.68 लाख तक थी। साथ ही पिछले महीने में इंडिगो से टोटल 93.1 लाख लोगों ने ट्रैवल किया, जिससे कंपनी का मार्केट शेयर 64 प्रतिशत रहा। इसके अलावा एयर इंडिया ग्रुप की एयर इंडिया एयरलाइंस और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस से 38.8 लाख लोगों ने यात्रा की, जिससे उसका मार्केट शेयर 26.7 प्रतिशत रहा।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अकासा एयर से इस साल मार्च में 7.2 लाख पैसेंजर्स ने यात्रा की है। साथ ही, स्पाइसजेट से इस साल 4.8 लाख पैसेंजर्स ने उड़ान भरी है, जिससे इन दोनों एयरलाइंस का मार्केट शेयर 5 प्रतिशत और 3.3 प्रतिशत हो गया है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
समय पर उड़ाने भरने या डेस्टिनेशन पर पहुंचने के मामले में इंडिगो का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा रहा है। कंपनी का इस मामले में परफॉर्मेंस 88.1 प्रतिशत पर रहा है। उसके बाद अकासा एयर ने जगह बनायी है, जिसने 86.9 प्रतिशत जबकि एयर इंडिया समूह और स्पाइसजेट की 82 प्रतिशत और 72.1 प्रतिशत उड़ानें समय पर रहीं है। डीजीसीए ने ये डाटा बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालों फ्लाइट्स के आधार पर तैयार किया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






