एयरटेल (सौजन्य : सोशल माीडिया)
नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने टॉप ऑफिशइयल लेवल पर कई अहम बदलाव किए हैं। इस कंपनी के मालिक भारती एयरटेल ने इस बात की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि उनकी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गोपाल विट्टल 1 जनवरी से कंपनी के वाइस चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे, जबकि इसी तारीख से शाश्वत शर्मा इस कंपनी के नए एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी निभाएंगे।
आपको बता दें कि गोपाल विट्टल पिछले 12 साल से भारती एयरटेल के एमडी एवं सीईओ के पद पर काम कर रहे हैं। एयरटेल ने सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ जारी किए गए बयान में कहा है कि एक सुगठित उत्तराधिकार प्रक्रिया के तहत गोपाल को एमडी होने के अलावा भारती एयरटेल लिमिटेड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया जा रहा है। वह इस भूमिका में इंडियन बिजनेस की अगुवाई करना जारी रखते हुए समूह में व्यापक जिम्मेदारियां संभालेंगे।”
विट्टल को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एयरटेल अफ्रीका पीएलसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में डायरेक्टर भी नियुक्त किया जाएगा। वह एक जनवरी, 2026 को भारती एयरटेल लिमिटेड के कार्यकारी वाइस चेयरमैन की भूमिका में आ जाएंगे। विट्टल के उत्तराधिकारी घोषित हुए शर्मा फिलहाल कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी यानी सीओओ हैं। उन्हें 1 जनवरी, 2026 को भारती एयरटेल लिमिटेड का एमडी और सीईओ नियुक्त किया जाएगा।
शर्मा को नई जिम्मेदारी के लिए तैयार करने के इरादे से कंपनी का नामित सीईओ नियुक्त किया जा रहा है। नामित सीईओ के तौर पर वह पूरे कंस्यूमर बिजनेस के लिए जिम्मेदार होंगे। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि एयरटेल के पास सुविचारित उत्तराधिकार नियोजन का एक स्पेशल रिकॉर्ड है। मित्तल ने कहा है कि मैं एयरटेल में नेतृत्व के उत्तराधिकार और बदलाव की योजना से बेहद खुश हूं। एयरटेल के लिए नए सिस्टम की घोषणा के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।
ये भी पढ़ें :- शेयर मार्केट में भी आगे निकला रियल एस्टेट सेक्टर, एनारॉक ने जारी की रिपोर्ट
9 सालों तक एयरटेल से जुड़े रहे राकेश भारती मित्तल को इंडस टावर्स लिमिटेड और भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किया जाएगा। वहीं राजन भारती मित्तल तत्काल प्रभाव से भारती बोर्ड के नामित बनकर एयरटेल में वापस आ गए हैं।
बयान के मुताबिक, वर्तमान में विपणन और ग्राहक अनुभव के निदेशक अमित त्रिपाठी को सभी सर्किल और वितरण रणनीति का नेतृत्व करते हुए बाजार परिचालन के निदेशक के रुप में नियुक्त किया जाएगा। वहीं डीटीएच के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा को विपणन का निदेशक और कनेक्टेड होम्स का सीईओ नियुक्त किया जाएगा। उनकी जगह पर ऊपरी उत्तर क्षेत्र के सीईओ पुष्पिंदर गुजराल को डीटीएच का सीईओ और निदेशक नियुक्त किया जाएगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)