AI एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर-नोएडा और गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी सामने आ रही है। ये खबर उन लोगों के लिए बेहद स्पेशल साबित हो सकती है, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से जुड़े हैं। असल में, एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन एयरबेस से वाराणसी और पटना के लिए उड़ान शुरू करने का फैसला लिया है। ऐसे में पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोगों को अब इन दोनों जगहों पर जाने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी आईजीआई जाने का आवश्यकता नहीं होगी।
साथ ही आपको बता दें कि जब तक जेवर एयरपोर्ट तैयार नहीं हो जाता है, तब तक के लिए हिंडन एयरपोर्ट का पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार से जुड़े लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दोनों जगहों के लिए उड़ान के लिए समय और किराया तय किया है। साथ ही ये भी जानकारी दी जाएगी कि ये फ्लाइट्स कब से शुरू होने वाली है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस आने वाले महीने गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से वाराणसी और पटना के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है। 180 पैसेंजर की कैपेसिटी वाली एयरबस ए320 एयरक्राफ्ट सुबह 11.05 बजे बनारस के लिए रवाना होगी और दोपहर 12.40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। यह फ्लाइट दोपहर 1:35 बजे वापस बनारस के लिए उड़ान भरेगी। पटना के लिए पहली फ्लाइट सुबह 11.50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1.40 बजे हिंडन पहुंचेगी। ये फ्लाइट दोपहर 2.25 बजे फिर से पटना के लिए रवाना होगी और शाम 4.10 बजे वहां पहुंचेगी। दोनों रूट्स के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। 14 अप्रैल तक, पटना से गाजियाबाद के लिए बेसिक फेयर 5,573 रुपए यानी अन्य शुल्कों को छोड़कर और मई के पहले हफ्ते के लिए गाजियाबाद से पटना के लिए फ्लाइट के लिए 4,700 रुपए है। इसी अवधि के दौरान हिंडन से बनारस का किराया 3,384 रुपए और रिटर्न फेयर 3,669 रुपए है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
हिंडन सिविल टर्मिनल पर यात्रियों की संख्या में बढ़त देखी गई है। गाजियाबाद, नोएडा, पूर्वी दिल्ली और आस-पास के सहारनपुर और मेरठ के यात्री समय और ट्रैवल कॉस्ट के लिए टर्मिनल से फ्लाइट भरने का ऑप्शन रहे हैं। ये टर्मिनल दिल्ली से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है और हिंडन एलिवेटेड रोड और दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन स्टेशनों , राज बाग, शहीद नगर और राजेंद्र नगर मेट्रो तथा ब्लू लाइन पर वैशाली स्टेशन के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यह पैसेंजर टर्मिनल, जो इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस से जुड़ा हुआ है, अब सभी मेट्रो शहरों के लिए फ्लाइट सर्विस प्रदान करता है, जिसमें मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के लिए एक-एक और बेंगलुरु के लिए 2 डेली फ्लाइट्स शामिल हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस गोवा, जम्मू और भुवनेश्वर रूट्स पर भी उड़ान भरती है।
Excerpt :
News Keywords :
Tags : , ,