अदाणी ग्रुप जगन्नाथ रथ यात्रा में करेगा प्रसाद वितरण (सौ. डिजाइन फोटो )
पुरी : 27 जून को भारत के चार धामों में से एक जगन्नाथ पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा निकलने वाली है। इस रथ यात्रा में ना सिर्फ बड़ी संख्या में देश के श्रद्धालुओं बल्कि विदेशी भक्तों की भी मौजूदगी रहती हैं। भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अदाणी ने भी इस यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए एक अनूठी पहल की है।
आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप भारत के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक आयोजन यानी ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में सेवा देने का सौभाग्य हासिल करेंगे। इस साल की शुरुआत में ग्रुप ने प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ मेले के दौरान लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था शुरु की थी।
पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली 9 दिवसीय रथ यात्रा में देशभर से लाखों तीर्थयात्री शामिल होते हैं। समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी का मानना है कि ‘सेवा ही साधना है’ और इसी को ध्यान में रखते हुए अदाणी समूह 26 जून से 8 जुलाई तक रथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों दोनों का समर्थन करने के लिए व्यापक सेवा शुरू कर रहा हे।
इस पहल के तहत करीब 40 लाख भोजन तथा पेय पदार्थ तीर्थयात्रियों और अधिकारियों को निःशुल्क वितरित जाएंगे। पुरी बीच पर लाइफगार्ड महासंघ के लाइफगार्ड के लिए समर्थन के लिए समुद्र तट की सफाई और आधिकारिक स्वयंसेवकों के लिए निःशुल्क टी-शर्ट; नगरपालिका कर्मचारियों के लिए ‘फ्लोरोसेंट’ सुरक्षा बनियान और अधिकारियों तथा भक्तों को विभिन्न प्रकार की जैकेट, रेनकोट, टोपी और छाते भी दिए जाएंगे। अदाणी समूह, पुरी जिला प्रशासन, इस्कॉन और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों के बीच सहयोग से इन सेवाओं को मुहैया कराया जाएगा।
RBI ने बैंकों के लिए जारी की बुलेटिन, कस्टमर्स तक पहुंचाएं रेपो रेट का लाभ
साल के शुरुआत में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित विशाल महाकुंभ 2025 में भी अदाणी ग्रुप के द्वारा सेवा की अनूठी मिसाल पेश की गई थी। महाकुंभ में अदाणी ग्रुप ने सेक्टर 19 में इस्कॉन के साथ मिलकर महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की थी। जहां महाकुंभ में शामिल होने वाले लाखों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया था। इसके अलावा, ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सेवा ही परमात्मा है की मुहिम के अंतर्गत वहां आए भक्तों को गीता सार की 5 लाख प्रतियां और आरती संग्रह का भी फ्री वितरण किया गया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)