अडाणी पावर लिमिटेड, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Adani Power Q1 Result: देश की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून अवधि में तिमाही आधार पर 27.1 प्रतिशत बढ़कर 3,305 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछली तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही) में 2,599.23 करोड़ रुपए था।
कंपनी की कंसोलिडेटेड पावर बिक्री मात्रा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 1.6 प्रतिशत बढ़कर 24.6 बिलियन यूनिट (बीयू) हो गई, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 24.2 बिलियन यूनिट थी। कंपनी की पावर मांग में ऐसे समय पर इजाफा हुआ है, जब उच्च आधार प्रभाव और मानसून के समय से पहले आने के कारण मांग में कमी देखी जा रही है।
अडानी पावर का कंसोलिडेटेड कंटिन्यूइंग रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 14,167 करोड़ रुपए रहा है, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 15,052 करोड़ रुपए पर था। इसकी वजह कम दरें और आयातित कोयले की कीमतें हैं। कंपनी के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा कि इस तिमाही में बिजली की मांग में उतार-चढ़ाव और अप्रत्याशित मौसम के बावजूद स्थिर वित्तीय प्रदर्शन हमारी मजबूती और ताकत का प्रमाण है।
उन्होंने आगे कहा कि हम परियोजनाओं के जल्द क्रियान्वयन और रणनीतिक अधिग्रहणों के माध्यम से अपनी क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हम 2030 तक 30 गीगावाट (गीगावाट) की अपनी क्षमता के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए भविष्य के विकास के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बता दें कि 1,200 मेगावाट मोक्सी पावर जनरेशन लिमिटेड, 600 मेगावाट कोरबा पावर लिमिटेड और 500 मेगावाट अदाणी दहानु थर्मल पावर स्टेशन के अधिग्रहण के कारण समेकित परिचालन क्षमता वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 15,250 मेगावाट से बढ़कर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 17,550 मेगावाट हो गई। 600 मेगावाट विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड के अधिग्रहण के पूरा होने पर जुलाई 2025 में यह क्षमता बढ़कर 18,150 मेगावाट हो गई।
ये भी पढ़ें: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त उछाल, 2.7 अरब डॉलर की हुई बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में समय से पहले मानसून आने से बिजली की मांग प्रभावित हुई, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में गर्मी की लहर के कारण मांग में वृद्धि देखी गई थी। ख्यालिया ने कहा कि स्थायित्व और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है, क्योंकि हम विश्वसनीय, किफायती बिजली प्रदान करने का प्रयास करते हैं जो देश की प्रगति को गति प्रदान करती है।