फाइल फोटो (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद आज कई दिनों बाद शेयर बाजार में हरियाली छायी है। आज कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन बाजार हरे निशान के साथ खुला है। इतना ही नहीं आज घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज के दिन निवेशकों का ध्यान सबसे ज्यादा अदाणी ग्रुप के शेयरों पर रहने वाला है। हालांकि निवेशक ये पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि इस समूह से जुड़े शेयरों में आज तेजी देखने मिल सकती है।
आज के प्री ओपनिंग सेशन में अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट, अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस के साथ ही इस समूह के और भी शेयरों में तेजी की उम्मीद की जा रही है। इतना ही नहीं आज टेक महिंद्रा, पारस डिफेंस, ज़ोमैटो, आरआईएल, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ इंडिया, रेल विकास निगम लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, ज़ी एंटरटेनमेंट और आरबीएल बैंक जैसे शेयरों पर सारे निवेशकों की नजर रहने वाली हैं।
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें :- महाराष्ट्र में महायुति की सरकार ने बदला शेयर बाजार का ट्रेंड, सेंसेक्स में आया जबरदस्त उछाल
आज के कारोबार में अदाणी पावर के शेयरों में लगभग 1.55 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। आज इस कंपनी के शेयर 462 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा आज फूड डिलीवरी कंपनी जौमेटो के शेयरों में भी भारी बढ़त देखने को मिल रही है। इस कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीनों में तकरीबन 41% की बढ़त दिखायी दी है। साथ ही इस कंपनी ने सालाना आधार पर 128 प्रतिशत की भारी बढ़त हासिल की है। इस बढ़त के पीछे का कारण फूड डिलीवरी बिजनेस में लगाातार हो रहे विस्तार और क्विक कॉमर्स डिवीज़न और ब्लिंकिट में इसकी मजबूत डिमांड को बताया जा रहा है।
आज के कारोबार के अनुसार, एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे हैं, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे हैं। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,278.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।