
तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Tejashwi Yadav And Tej Pratatp Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में है। वजह है उनके द्वारा पटना में आयोजित चूड़ा-दही का भोज। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान समेत सत्ता और विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। जिसके बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस पर अब आरजेड़ी की ओर से जवाब आया है।
दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद सुधाकर सिंह ने मकर संक्रांति के मौके पर हुए दही-चूड़ा भोज को लेकर बयान दिया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सुधाकर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने व्यक्तिगत रूप से यह फैसला किया था कि वह त्योहार अपने घर पर ही मनाएंगे।
आरजेडी सांसद ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में शामिल न होने को लेकर किसी तरह की कोई नाराजगी या आपत्ति नहीं है। यह पूरी तरह से उनका निजी निर्णय था, जिसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि स्वाभाविक है कि मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ देश भर में निजी तौर पर सार्वजनिक स्तर पर कल और आज भी बहुत जगह पर मनाया जा रहा है।
Delhi: On RJD Chief Lalu Prasad Yadav’s arrival at JJD chief Tej Pratap Yadav’s Dahi Chura feast, RJD MP Sudhakar Singh says, “…Tejashwi Yadav has personally decided that he wants to stay at home and celebrate the festival there, so there is no objection to that… Lalu Prasad… pic.twitter.com/5aGF81crRt — IANS (@ians_india) January 15, 2026
बहुत सारे लोग सार्वजनिक तौर पर भी त्योहार को मानते हैं और बहुत सारे लोग निजी तौर पर भी पर्व को मानते हैं। इसलिए यह कोई बहुत महत्वपूर्ण खबर नहीं है। लालू प्रसाद यादव एक वरिष्ठ नेता हैं और वह कई जगहों पर कार्यक्रमों में शामिल होते रहते हैं। इसी क्रम में वह तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में भी पहुंचे। इसमें कोई राजनीतिक संदेश या विवाद देखने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर! लालू यादव की RJD का इस पार्टी में होगा विलय, तेज प्रताप ने छेड़ा नया राग
आरजेडी सांसद ने यह भी संकेत दिया कि पार्टी के भीतर सब कुछ सामान्य है और किसी तरह का मतभेद नहीं है। तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव सभी अपने-अपने तरीके से त्योहार मना रहे हैं और इसे लेकर अनावश्यक अटकलें लगाना सही नहीं है।






