बूथ पर पहुंचने से पहले ही गिर जा रहा वोट? बिहार चुनाव में कौन कर रहा 'खेल', RJD ने लगाया गंभीर आरोप
Bihar Assembly Elections 2025: आरजेडी की ओर से सोशल मीडिया पर एक मतदाता का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “साहेबगंज- 98 विधानसभा, जिला- मुजफ्फरपुर, बूथ संख्या- 147, वोटर जब पहुंच रहे हैं तो कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट गिर गया है! ये लोकतंत्र का कैसा मजाक बनाया जा रहा है?” चुनाव आयोग को टैग कर कहा है कि संज्ञान लेकर त्वरित कारवाई करें। संविधान का ऐसा भद्दा मजाक नहीं बनाया जाए। इससे पहले भी राजद ने बिजली काटने का आरोप लगाया था।
साहेबगंज-98 विधानसभा, जिला- मुजफ्फरपुर
बूथ संख्या- 147 वोटर जब पहुँच रहे हैं तो कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट गिर गया है! ये लोकतंत्र का कैसा मज़ाक बनाया जा रहा है? अविलंब @ECISVEEP @CEOBihar संज्ञान लेकर त्वरित कारवाई करें। संविधान का ऐसा भद्दा मज़ाक नहीं बनाया जाए।… pic.twitter.com/QyD8E4li8a — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 6, 2025
राजद की तरफ से सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो साझा किए गए हैं। एक वीूडियो में पुलिस द्वारा लोगों के घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया गया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने राजद के आरोपों को भ्रामक बताया था।राजद ने आरोप लगाया कि बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई बूथों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि राजद व महागठबंधन समर्थित मतदाताओं वाले बूथों पर जानबूझकर धीमी वोटिंग प्रशासन के द्वारा करवाई जा रही है। चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया में शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखे और संबंधित अवैध गतिविधियों में लिप्त अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जवाब देते हुए लिखा, “आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।”
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: इन अवसरवादी हुक्मरानों को…नीतीश का नाम लिए बगैर खरगे ने बोला हमला, जनता से की अपील
निर्वाचन आयोग बिहार में जारी वोटिंग पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी नजर रख रहा है। गुरुवार सुबह मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त पहली बार 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए चुनाव आयोग के नियंत्रण कक्ष में पहुंचे।