तेजस्वी यादव व सतीश यादव (डिजाइन)
Bihar Assembly Elections: बिहार में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। राज्य में चुनाव का यह पहला चरण है। जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में जहां कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, वहीं वैशाली ज़िले की राघोपुर सीट काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, उनका मुकाबला सतीश यादव से है। सतीश यादव भाजपा उम्मीदवार हैं और उन्होंने एक बार तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी को हराया था।
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान जारी है। मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए कतारों में खड़े हैं। सुबह 9 बजे तक 13.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। दो घंटे बाद यानी 11 बजे तक यह आंकड़ा 28.79 प्रतिशत तक पहुंच गया था।
इसके बाद जब एक बजे तक का चुनाव आयोग ने वोटिंग परसेंटेज जारी किया तब तक राघोपुर में 43.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि जहां चर्चित चेहरे मैदान में होते हैं, वहां जब तेज वोटिंग होती है तो जीत उसी की होती है।
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार को नंबर वन बनाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा, एक ऐसा नया बिहार बनाना होगा जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार हो। हमें ऐसी सरकार बनानी है जो युवाओं पर लाठीचार्ज न करे और पेपर लीक न करे।”
हॉट सीट मानी जा रही राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव का सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार यादव से है। हालांकि सतीश यादव ने 2010 में इस सीट से राबड़ी देवी को हराया था, लेकिन 2015 और 2020 में भी वे उन्हें लगातार हरा चुके हैं। इस बार तेजस्वी यादव हैट्रिक बनाने की कोशिश में हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार के वो 2 जिले…जो पलट देते हैं चुनावी बाजी, 2020 दोहराने चले NDA को रोक पाएगा महागठबंधन?
इस बार इस सीट पर मुकाबला कई मायनों में खास है। तेजस्वी यादव पहली बार मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तेजस्वी यादव एक युवा चेहरा हैं और महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है। सतीश यादव के साथ जीत का इतिहास सत्तारूढ़ गठबंधन की एक ताकत है। ऐसे में देखना होगा कि यहां क्या कुछ होता है!