मुजफ्फरपुर में पटरी से उतरीं मालगाड़ी की तीन बोगियां
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक और रेल हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर के इस रेल हादसे में मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। मामला मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेल खंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास का है। यहां तेल टैंकर की बोगियां को नारायणपुर स्थित डिपो से खाली करने के बाद यार्ड में प्लेसमेंट के लिए बाहर निकाला जा रहा था।
इसी दौरान तीन बोगियां बेपटरी हो गई। घटना के बाद मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर रेल लाइन की सभी गाड़ियों को मुजफ्फरपुर के पहले वाले स्टेशनों पर रोका गया. मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र : कारोबारी से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने का किया प्रयास, छोटा राजन गिरोह के पांच सदस्य हुए गिरफ्तार
आपको जानकारी के लिए बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेल खंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गुमटी नंबर 98 का है। दरअसल, तेल टैंकर को नारायणपुर स्थित डिपो से खाली करने के बाद यार्ड में प्लेसमेंट के लिए बाहर निकाला जा रहा था उसी समय मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। आनन फानन में पूरे मामले की सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई।
बता दें, 1 महीने पूर्व ठीक इसी जगह एक रेल हादसा हुआ था, जिसमें मालगाडी की 6 बोगी पटरी उतर गई थी। घटना के तुरंत बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और ग्राउंड रेलवे पुलिस (GRP) की टीमें मौके पर पहुंच गईं और स्थिति का आकलन किया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है, जिन्होंने तकनीकी टीम को बुलाकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस समय पटरी पर पड़े डिब्बों को हटाने और रेल सेवाओं को पुनः चालू करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
यह भी पढ़ें – ठाणे में छात्रा से 88 हजार रुपये की ठगी, संस्थान और सात लोग पर मामला दर्ज