नीतीश कुमार व सम्राट चौधरी अन्य मंत्रियों के साथ (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Cabinet Expansion: पिछले महीने बिहार में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ मंत्रियों के बीच विभागों को फिर से बांटकर प्रशासनिक कामों को ज़्यादा असरदार बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। तीन नए बनाए गए विभागों को अब औपचारिक रूप से मंत्रियों को सौंप दिया गया है। इस फैसले को राज्य में शिक्षा रोज़गार, स्किल डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में सरकार की प्राथमिकताओं को दिखाने वाला माना जा रहा है।
जारी आदेश के अनुसार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। पहले वह स्कूल शिक्षा के लिए ज़िम्मेदार थे। अब उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार मिलने से उम्मीद है कि विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों से जुड़े फैसलों में तेजी आएगी।
श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर को नए बने युवा रोजगार और कौशल विकास विभाग का प्रभार दिया गया है। सरकार ने यह विभाग युवाओं को रोज़गार के अवसरों से जोड़ने और उन्हें कौशल प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से बनाया है। इसे श्रम संसाधन विभाग के साथ मिलाकर सरकार का लक्ष्य रोजगार सृजन और प्रशिक्षण योजनाओं को ज्यादा बेहतर तरीके से लागू करना है।
मंत्री अरुण शंकर प्रसाद के विभागीय जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। पहले उनके पास पर्यटन और कला, संस्कृति और युवा मामले विभाग थे। सरकार ने अब युवा मामले विभाग को कला और संस्कृति से अलग कर दिया है। युवा मामले विभाग को रोजगार और कौशल विकास विभाग के साथ मिला दिया गया है ताकि युवाओं से जुड़ी योजनाओं को सीधे रोज़गार और प्रशिक्षण से जोड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें: योगी का विरोध मतलब बागी…संघ की BJP हाईकमान को दो टूक, मोदी के बाद बनेंगे भाजपा के चेहरा?
इसके अलावा मंत्री सुरेंद्र मेहता को डेयरी विभाग की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है। उनके पास पहले से ही मत्स्य पालन और पशु संसाधन विभाग हैं। डेयरी विभाग के जुड़ने से पशुपालन दूध उत्पादन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के उद्देश्य से नीतिगत फैसलों में बेहतर तालमेल होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए बनाए गए नागरिक उड्डयन विभाग को अपने सीधे नियंत्रण में रखा है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री खुद राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और नए हवाई अड्डों और हवाई सेवाओं के विस्तार के प्रयासों की देखरेख करेंगे। इससे पहले लगातार 20 साल नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा था, लेकिन नई सरकार में वह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास जा चुका है।