तेजस्वी यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
Tejashwi released video For RJD Worker: सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर विपक्षी दलों पर ही सवाल उठा दिया। कोर्ट ने कहा कि SIR की गड़बड़ियों पर कहा था कि राजनीतिक दलों के BLA क्या कर रहे हैं। इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दल अचानक एक्टिव हो गए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कटे नामों को जुड़वाने की अपील की है।
तेजस्वी यादव ने वीडियो मैसेज में चुनाव आयोग के डेडलाइन का जिक्र करते हुए कहा कि 1 सितंबर तक मतदाता सूची के मसौदे पर आपत्ति और दावा दाखिल करने का समय है। इससे पहले गलत तरीके से काटे गए नामों को जुड़वाने में कार्यकर्ता जुट जाएं। गौरतलब है कि बिहार में राजनीतिक दलों के 1.60 लाख बीएलए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आम वोटरों की मदद के लिए बीएलए आगे आएं।
राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन कथित वोट चोरी और बिहार में SIR के खिलाफ वोट अधिकार यात्रा निकाल रहा है। इस यात्रा में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के बड़े नेता शामिल है। इस बीच तेजस्वी ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी कर पार्टी के नेताओं से कहा है कि जिन लोगों के नाम कटे हैं, उनके नाम जुड़वाने में सब लोग जुट जाएं। तेजस्वी का वीडियो सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आया है। दरअसल अब सिर्फ आधार कार्ड के साथ वोटर अपना वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं।
तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी कर कहा” मैं सभी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष व सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि आप सब वोटर लिस्ट से काट दिए गए नामों को जुड़वाने में मदद करें। किसी भी वोटर का नाम कटने न पाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नए वोटरों का नाम भी वोटर लिस्ट से जुड़वाएं। चुनाव आयोग लगातार बेईमानी करने पर उतारू है। ये हम सब लोगों की जिम्मेवारी है कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने का काम करें। किसी भी गरीब मतदाता का नाम ना छूटे। तेजस्वी ने आगे कहा कि जहां यात्रा हो गई है वहां पूरी ताकत से लगिए। जहां यात्रा है, वहां एक दिन का काम है। मतदाता सूची में जो भी गड़बड़ियां हैं, उसको आप लोग ठीक करवाइए।”
मा॰ नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी की अपील! pic.twitter.com/L0eMFjfWXV
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) August 25, 2025
ये भी पढ़ें-बिहार में बाहुबलियों का वशंवाद! RJD-JDU और कांग्रेस के गंदे हाथ, विधानसभा चुनाव में होगी लॉन्चिंग
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के पास अभी सीपीआई ने 10 आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इसके अलावा किसी भी राजनीतिक दल ने वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज नहीं करवाई है। वहीं आम लोगों की सीधे चुनाव आयोग के पास 1 लाख 40 हजार 931 आपत्तियां आई हैं। आयोग 1 सितंबर तक प्राप्त आपत्तियों और दावों का निस्तारण करते हुए 30 सितंबर को चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा।