तेजस्वी का 'यूनिवर्सल ट्रुथ' कांग्रेस को आएगा रास! RJD नेता के बयान से बढ़ी हलचल, महागठबंधन का सीएम फेस तय?
नवभारत डेस्क: पटना के आरजेडी दफ्तर में हुई महागठबंधन की मीटिंग में भले ही गुरुवार को सीएम फेस के नाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, बैठक में शिरकत कर चुके आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री फेस बता रहे हैं। दरअसल पटना में जब आरजेडी सांसद मनोज झा से ये पूछा गया कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री फेस कौन होगा इस पर से संशय कब हटेगा? तब इस सवाल पर मनोज झा ने कहा कि जैसे पूर्व से सूर्य का उगना यूनिवर्सल ट्रुथ है वैसे ही तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री फेस होना सत्य है।
वहीं सांसद मनोज झा ने आगे कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सर्वोच्च अदालत के निर्णय का आरजेडी स्वागत करता है। इस दौरान मनोज झा ने कहा कि वक्फ विधायक को लेकर बीमार रहने के बावजूद लालू प्रसाद यादव अस्पताल से पूरी नजर बनाए हुए थे। विपक्ष के पास दोनों सदनों में अच्छी संख्या नहीं थी। दोनों सदनों में मुसलमान की संख्या कम होने के बाद जो विपक्ष के पास अच्छी संख्या थी।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही थी 10 प्रमुख आवेदन में एक राष्ट्रीय जनता दल का आवेदन था। मनोज झा ने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड तथा वक्फ काउंसिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्पष्ट निर्देश दे दिया गया। वक्फ की जमीन 100-200 पुरानी है इसका कागज कहां से लाया जाएगा।
राजनीतिक खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
मनोज झा ने आगे कहा कि भाजपा को बहुत सारे दोस्त हैं जिनके नाम लेने की जरूरत नहीं है, हो सकता है कि उसको फायदा पहुंचाने के लिए ये सब किया जा रहा है। मनोज झा ने आगे कहा कि बहुमत का मतलब बुलडोजर करना होता है। बहुमत का मतलब होता है सुबह को एक कॉम को हासिये पर लेके जाना नहीं।