बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी का अल्टीमेटम (फोटो- सोशल मीडिया)
Samrat Choudhary Statement: बिहार की राजनीति में कानून-व्यवस्था को लेकर उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कड़ा रुख अपनाया है। एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान वह बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए और अपराधियों को खुली चेतावनी देते दिखे। सम्राट चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार में अब सिर्फ और सिर्फ सुशासन का राज चलेगा। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अगर राज्य में किसी ने भी बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी की या उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की, तो उसे सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि जिसने अंधेरा नहीं देखा, उसे सुबह की कीमत नहीं पता होती, और बिहार ने जंगल राज के बाद ही सुशासन की यह सुबह देखी है।
गृह मंत्री ने राज्य के बदलते माहौल पर बात करते हुए दावा किया कि बिहार से संगठित अपराध यानी ऑर्गनाइज्ड क्राइम का पूरी तरह सफाया हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ व्यक्तिगत झगड़े ही बचे हैं, लेकिन माफिया राज खत्म हो गया है। यूपी के योगी मॉडल से तुलना किए जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और यहां उन्हीं का सुशासन मॉडल चलेगा। सुरक्षा के साथ-साथ उन्होंने रोजगार पर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार आने वाले समय में एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देने का रोडमैप तैयार कर चुकी है, ताकि अगले 20 सालों में बिहार देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार हो सके।
सम्राट चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी आवास खाली कराने के मुद्दे पर भी बेबाकी से राय रखी। उन्होंने राबड़ी देवी और लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी घर जनता की संपत्ति है, यह किसी की बपौती नहीं है। उन्होंने बताया कि वे खुद छह बार घर बदल चुके हैं। अब घर की नहीं, बल्कि बिहार के विकास की बात होगी। उन्होंने राहुल गांधी के बिहार दौरों को महज ‘पिकनिक’ करार दिया और कहा कि आरजेडी का भविष्य अब खत्म हो रहा है क्योंकि नई पीढ़ी जंगल राज को भूली नहीं है।
यह भी पढ़ें: ‘तुझे गोली मार दूंगा…’ राहुल-खरगे के पहुंचने से पहले कांग्रेस बैठक में बवाल, हार पर मंथन में दंगल
घुसपैठ के मुद्दे पर गृह मंत्री ने दो टूक कहा कि एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के जरिए घुसपैठियों की पहचान की जाएगी और उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा। उन्होंने एआईएमआईएम के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज भी एनडीए को वोट देता है क्योंकि सरकार ने बिना भेदभाव के उन्हें राशन, आवास और महिलाओं के खाते में पैसे पहुंचाए हैं। प्रशांत किशोर को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बजाय सबूत पेश करें। सम्राट चौधरी ने अंत में कहा कि बिहार में एनडीए के ‘पांडवों’ के नेतृत्व में ही सुशासन की सरकार चलती रहेगी।