BJP को बिहार और बिहारियों से नहीं कुर्सी से मतलब...,तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
Tejashwi Yadav Attacked The Central Government: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘अमित शाह कहते हैं कि यहां जमीन की कमी है, कारखाने नहीं लग सकते, उद्योग नहीं लग सकते। इसलिए अब मैं बिहार के सभी लोगों से, खासकर अपने भाइयों, बहनों और युवाओं से कहना चाहता हूं कि कृपया अपनी माताओं से कहें: जो आपको नौकरी दे, वहीं आपका वोट भी ले… हमने जो भी वादे किए हैं, खासकर रोजगार देने का वादा, हम उन्हें ज़रूर पूरा करेंगे…” इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने केंद्र सरकार पर छठ पूजा के दौरान पर्याप्त ट्रेन न चलाने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि, ‘रेल मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के अन्य मंत्रियों ने सरेआम झूठ बोला कि छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए 12,000 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उनका कहना है कि, पूरे देश में ही 13000 ट्रेन है।