रितु जायसवाल । फोटो -फेसबुक
Bihar Politics आरजेडी से निष्कासित बागी नेता रितु जायसवाल ने राबड़ी आवास पर चल रहे हंगामे के बीच एक ट्वीट किया है। उनके ट्वीट के बाद बिहार में सियासी चर्चा तेज़ हो गई है। रितु जायसवाल ने राबड़ी आवास और जदयू से गठबंधन को जोड़ते हुए शुक्रवार को लिखा कि यदि गठबंधन की उम्मीद होती तो राबड़ी आवास खाली कराया जाता। उनके इस ट्वीट पर लोग अपने‑अपने हिसाब से चर्चा कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सबसे अधिक वोट लाने वाली रितु जायसवाल, चुनाव परिणामों को लेकर आरजेडी नेतृत्व के निर्णयों पर लगातार सवाल उठा रही हैं। दरअसल, आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर वह बागी हो गई थीं, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें और उनके जैसे कई नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। अब वह चुनाव परिणामों और पार्टी नेतृत्व के फैसलों पर लगातार प्रश्न उठा रही हैं।
रितु जायसवाल ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा है: “अगर पार्टी महज़ 25 सीटों पर सिमट न जाती, अगर जद(यू) से दोबारा गठबंधन की उम्मीद रह जाती, तो क्या सरकार 10, सर्कुलर रोड के बंगले को खाली करा पाती?” दरअसल, राज्य सरकार ने राबड़ी देवी के आवास को खाली कर 39, हार्डिंग रोड पर आवंटित नए आवास में जाने का निर्देश दिया है। इसी आवास में लालू यादव रहते हैं, जिसे राबड़ी देवी को पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर मिला है। लालू का परिवार 10, सर्कुलर रोड के आवास में 2005 में सरकार से बाहर होने के बाद से रह रहा है। इस आवास के ठीक सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सरकारी आवास 1, अणे मार्ग स्थित है, और सीएम आवास से 39, हार्डिंग रोड की दूरी लगभग 200 मीटर है।
बिहार चुनाव में चार निर्दलीय उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे। इनमें रितु जायसवाल को सबसे अधिक मत मिले थे। तकनीकी रूप से इन चार निर्दलीय में से दो को महागठबंधन का समर्थन प्राप्त था। कुशेश्वरस्थान में गणेश भारती और मोहनिया में रविशंकर पासवान को महागठबंधन का समर्थन मिला। गणेश भारती को 49,244 वोट और रविशंकर पासवान को 57,538 वोट मिले, जिससे वे उप‑विजेता बने।
दूसरे स्थान पर रहने वाले दो असली निर्दलीय उम्मीदवार रितु जायसवाल और फिरोज अहमद थे। आरजेडी की बागी रितु जायसवाल ने परिहार विधानसभा में 65,455 वोट लेकर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि राजद की स्मिता गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। सिकटा में जेडीयू के बागी फिरोज अहमद ने 50,029 वोट प्राप्त कर महागठबंधन से सीपीआई‑माले के मौजूदा विधायक बीरेंद्र गुप्ता को तीसरे स्थान पर धकेल दिया।