कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Bihar Assembly Elections: बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। जिसके लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। प्रचार के आखिरी दिन महागठबंधन के खेमे से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सियासी हलकों में बड़ी हलचल पैदा कर दी है।
दरअसल, रविवार को बिहार में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। जिसके चलते सभी सियासी दल और उनके नुमाइंदों ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी। इसी कड़ी में महागठबंधन की सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी भी ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हुए थे। लेकिन कटिहार में उन्होंने कुछ ऐसा किया जो चर्चा का विषय बन गया।
मुकेश सहनी रविवार को महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने कटिहार पहुंचे। लेकिन यहां कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा को संबोधित किए ही लौट गए। इससे भी बड़ी बात यह रही कि वह रैली स्थल पर तो पहुंचे लेकिन हेलीकॉप्टर से उतरे तक नहीं।
🚁 हेलीपैड से ही लौट गए मुकेश सहनी! कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुकेश सहनी लेकिन… Posted by Aamir Ali Khan on Sunday 9 November 2025
वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने कटिहार में ही महागठबंधन से विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी सौरव कुमार अग्रवाल के समर्थन में जनसभा संबोधित की और रोड शो भी किया। इसके साथ ही बिहपुर में VIP प्रत्याशी अपर्णा कुमारी और गोपालपुर से प्रेम सागर के लिए जनसभाओं कों संबोधित किया।
मुकेश सहनी की इस हरकत ने सियासी हलकों का माहौल गरम कर दिया। चारों तरफ तरह-तरह की चर्चाएं भी चलने लगीं। जिनमें एक तरफ तो यह कहा कि गया कि कोढ़ा में जहां सहनी को सभा करनी थी वहां भीड़ नहीं इकट्ठा हुई थी इस वजह से वो लौट गए। जबकि दूसरी तरफ यह कहा जा रहा है कि सहनी और कांग्रेस के बीच बात बिगड़ गई है!
यह भी पढ़ें: राहुल ने उठाया मोदी के खून पर सवाल…बिहार में मच गया सियासी बवाल, इस नेता ने दे डाली सीधी चेतावनी
हालांकि अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ उन्होंने बेगूसराय के तालाब में छलांग लगाई थी। राहुल गांधी ने सहनी और अन्य लोगों के साथ मछली भी पकड़ी थी। उसे ध्यान में रखा जाए तो यह सब चर्चाएं सियासी बतोलेबाजियों के अलावा और कुछ नहीं प्रतीत होती हैं।