तेजस्वी यादव और राहुल गांधी (फोटो-सोशल मीडिया)
Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा है। राज्य में सह-मात का खेल जारी है। इस बीच पटना में बुधवार को महागठबंधन की तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। ऐसी चर्चा थी कि बैठक में सीट शेयरिंग सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महगठबंधन बिहार में एक यात्रा निकालने जा रहा है। इस बैठक में राज्य के नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे।
बिहार में महागठबंधन की यात्रा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी साथ नजर आएंगे। इसको लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि दिल्ली में राहुल गांधी से बातचीत हो गई है। उन्होंने दिल्ली से सहमति मिल गई है।
तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता इस यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा 9 प्रमंडलीय क्षेत्रों में रैली भी करेंगे। यह यात्रा रक्षाबंधन के बाद निकाली जाएगी। गौरतलब है कि महागठबंधन अपनी इस यात्रा से न केवल कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरने की कोशिश करेगी। बल्कि फीकी पड़ रही सियासत को एक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक नया रंग देने की कोशिश करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि अगले महीने यानी अगस्त 2025 में यह यात्रा निकाली जाएगी। इसके जरिए गठबंधन के नेता बूथ स्तर तक जाएंगे और जनता के बीच मौजूदा एनडीए सरकार की नाकामयाबी को बताएंगे।
तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद बिहार में 70 हजार करोड़ घोटाले का भी जिक्र किया। इससे पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार सरकार के पास 70 हजार करोड़ का कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने यह दावा सीएजी की रिपोर्ट के हवाले से किया है। अब महागठबंधन इस घोटाले को लेकर भी नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने का प्लान बना रही है। इसके स्पष्ट संकेत महागठबंधन ने दिए हैं। इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। इन सभी मुद्दों को लेकर महागठबंधन जनता के बीच जाएगा।
ये भी पढ़ें-बिहार में महाघोटाला! 70 हजार करोड़ का हिसाब ही नहीं, खेड़ा के खुलासे से भूचाल
इस बैठक में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि महागठबंधन की यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। प्रमंडल स्तर पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तेजस्वी ने भी कहा कि राहुल गांधी से उनकी इस बारे में बात हुई है। उन्होंने यात्रा में शामिल होने के लिए सहमति दी है।