सांसद पप्पू यादव (सौ. सोशल मीडिया)
MP Pappu Yadav’s Reaction: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के एक पोस्टर को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। तेजस्वी यादव को नायक बताने वाले पोस्टर पर एक ओर जहां बीजेपी और जेडीयू निशाना साध रही है, वहीं दूसरी ओर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
पप्पू यादव ने कहा कि, ‘मैं बिहार का बेटा हूं, सेवक हूं और बेटा व सेवक ही रहूंगा। मुझे नायक बनने की कोई इच्छा नहीं है। बता दें कि पप्पू यादव का यह बयान शनिवार को पटना में राजद कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर के जवाब में आया है, जिसमें तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ ‘बिहार का नायक’ लिखा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समस्तीपुर रैली में ‘लालटेन’ के जिक्र पर पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि क्या पीएम को पता है कि 1985 में भारत में कंप्यूटर कौन लाया था? राजीव गांधी के नेतृत्व में कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर अमेरिका से लाए गए। राजीव गांधी ने देश में बिजली परियोजनाएं भी शुरू की थीं। उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चे पूरी दुनिया के लिए रील बना रहे हैं, लेकिन इसमें भाजपा और सरकार की कोई भूमिका नहीं है। रील के लिए पैसा अमेरिका से आ रहा है, भारत की इसमें कोई भागीदारी नहीं है। एनडीए और भाजपा सिर्फ़ झूठ और खोखली बयानबाजी फैलाते हैं।
पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2005 में उनके पिता स्व. रामविलास पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी, लेकिन राजद ने तब और अब (2025 में) भी मुस्लिम मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री देने से इनकार किया। चिराग ने यह भी कहा था कि बंधुआ वोट बैंक बनकर सम्मान और भागीदारी नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें : बंगले पर ‘तांडव’! सड़क पर फेंका कांग्रेस नेता का सामान, बिना नोटिस के ही कर दिया बेदखल
इस पर पप्पू यादव ने जवाब दिया कि लगता है चिराग पासवान को कुछ पता नहीं है। इस देश में विभिन्न राज्यों में सबसे पहले दलित मुख्यमंत्री कांग्रेस ने नियुक्त किए थे। हमारे नेता राहुल गांधी दलितों और अल्पसंख्यकों दोनों को उपमुख्यमंत्री नियुक्त करेंगे, ताकि समावेशी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो।