लालू यादव, पप्पू यादव
पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। लालू ने यह फैसला तेज प्रताप के उस फेसबुक पोस्ट के बाद लिया जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ अपने 12 साल पुराने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। इसी बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव तेज प्रताप के बचाव में आगे आए हैं।
पप्पू यादव ने तेज प्रताप का बचाव करते हुए कहा कि यह उनका निजी मामला है, लेकिन मैं यह बात कहना चाहता हूं, लालू यादव को समझना चाहिए कि उनके बेटे ने ईमानदारी से अपने रिश्ते का ऐलान किया है। हमें याद है कि बिल क्लिंटन ने भी अपनी गलती स्वीकार की थी, और इसकी पूरे अमेरिका ने सराहना भी की थी।
पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आरजेडी से निष्कासित कर दिया और पारिवारिक संबंध भी तोड़ लिए। तेजप्रताप ने रिश्ते को नहीं छिपाया। जब उन्होंने बताया तो माता-पिता को इसे स्वीकार करना चाहिए। पप्पू ने आगे कहा, सवाल यह भी नहीं है कि तलाक हुआ या नहीं, ये उनका निजी मामला है, लेकिन जब उनके बेटे ने अपने प्रेम के रिश्ते को जाहिर किया और कहा कि हम शादी कर लिए हैं तो मुझे लगता है कि ऐसी सच्चाई को स्वीकार कर लेना चाहिए।
VIDEO | On RJD chief Lalu Yadav expelling his son Tej Pratap Yadav over a social media post, Purnia MP Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) says, “It is a personal matter, but I want to say a thing, Lalu Yadav should understand that his son has made an honest declaration of his… pic.twitter.com/OngkErkhxI
— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2025
उन्होंने कहा कि हर चीज में राजनीति सही नहीं होती है। मैं ऐसी सच्चाई को स्वीकार करता हूं। पप्पू यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब तेज प्रताप की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अनुष्का यादव के साथ संबंधों का खुलासा कियागया। हालांकि पोस्ट को कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया गया था और तेज प्रताप ने दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।
लालू-राबड़ी तो सिर्फ तमाशा देख रहे, तेजप्रताप यादव के मामा के इस नए खुलासे का कटा बवाल
बिहार में तेज प्रताप के रिलेशनशिप के खुलासे के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। क्योंकि तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया था कि वह अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। जबकि 2018 में उनकी शादी बिहार के पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या से हुई थी। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही ऐश्वर्या ने अपना ससुराल छोड़ दिया था और उनके तलाक का केस अदालत में लंबित है।