पीएम मोदी ने सीतामढ़ी में नया नारा दिया, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (8 नवंबर 2025) को सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने RJD पर बच्चों के भविष्य को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने नारा दिया: ‘नहीं चाहिए कट्टा सरकार… फिर एक बार NDA सरकार’।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर) से ठीक पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। शनिवार को मां सीता की पुण्य भूमि सीतामढ़ी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव बहुत अहम है, क्योंकि यह तय करेगा कि आने वाले सालों में बिहार के बच्चों और संतानों का भविष्य क्या होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि मां सीता के आशीर्वाद से ही बिहार विकसित बिहार बनेगा।
पीएम मोदी ने RJD पर हमला करते हुए कहा कि ये जंगलराज वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, यह उनके चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है। उन्होंने कहा कि आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए, आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है।
प्रधानमंत्री ने जनता से सीधा सवाल किया, “बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए?” उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और अदालत में जज बनेगा। उन्होंने कहा कि अब बिहार में हैंड्सअप कहने वालों के लिए जगह नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बच्चों के हाथ में किताबें, कंप्यूटर, लैपटॉप, बैट, हॉकी स्टिक, फुटबॉल और वालीबॉल दे रही है।
जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने एक नया नारा दिया। उन्होंने कहा: ‘नहीं चाहिए कट्टा सरकार… फिर एक बार NDA सरकार’। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि RJD और कांग्रेस वाले उद्योगों की एबीसीडी भी नहीं जानते; ये उद्योगों में सिर्फ ताले लगाना जानते हैं। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष के जंगलराज में बिहार में न तो कोई बड़ा कारखाना लगा और न ही मिथिला की मीलें और फैक्ट्रियां जो थीं, वो भी बंद हो गईं।
यह भी पढ़ें: बिहार में अब होगी NDA की असली अग्निपरीक्षा! महागठबंधन को भी चुनौती, माया-ओवैसी बिगाड़ेंगे किसका गेम?
पीएम मोदी ने यह भी दावा किया कि 15 वर्ष के जंगलराज में कोई भी बड़ा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बिहार में नहीं बना। इसलिए, जंगलराज वालों के मुंह से विकास की बातें सिर्फ और सिर्फ सफेद झूठ हैं।