तेजस्वी यादव पर पीएम नरेंद्र मोदी बड़ा हमला (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi in Aurangabad Rally: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की लड़ाई बेहद तीखी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में एक चुनावी रैली में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने तेजस्वी के मंच से वायरल हुए एक बच्चे के वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग बच्चों को ‘रंगदार’ बनाना सिखा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘भैया की सरकार’ आएगी तो सिर्फ कट्टा, दुनाली और रंगदारी ही चलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को औरंगाबाद की जनसभा में लोगों को विपक्ष से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए। बिहार को कुशासन सरकार नहीं चाहिए। बिहार को भाजपा-एनडीए पर भरोसा है। क्योंकि एनडीए ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला।’ पीएम ने कहा कि जंगलराज वालों के पास निवेश और रोजगार को खतरे में डालने वाली हर चीज है। वे खुलेआम कह रहे हैं कि ‘भैया की सरकार’ आएगी तो कट्टा, दुनाली, फिरौती, रंगदारी, यही सब चलेगा।
VIDEO | Aurangabad: Addressing a public meeting, Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) says, “The people of ‘jungle raj’ have everything that endangers investment and jobs. Even children aren’t spared – they are being taught to become ‘rangdaar’. They are openly saying,… pic.twitter.com/KbyYZN22Ix — Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2025
पीएम मोदी ने महागठबंधन में फूट का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक को अपमानित किया और कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी भी चोरी कर ली। उन्होंने कांग्रेस के ‘शाही परिवार के नामदार’ (राहुल गांधी का नाम लिए बिना) पर भी निशाना साधा। पीएम ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ कहा। उन्होंने कहा कि ये लोग महाकुंभ को भी फालतू कहते हैं और हमारी आस्था को अपमानित करते रहते हैं। पीएम ने कहा कि छठ महापर्व पर माताएं-बहनें पानी तक नहीं पीती हैं, इस महातपस्या को ड्रामा कहना छठी मैया का अपमान है। उन्होंने लोगों से ऐसे लोगों को वोट से सजा देने की अपील की और 14 नवंबर को विजय उत्सव की तैयारी करने का दावा किया।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में हुड्डा को हाइकोर्ट से झटका! लैंड स्कैम में बढ़ीं मुश्किलें; मामला CBI कोर्ट पुहंचा
दरअसल, यह पूरा बवाल समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज मैदान में तेजस्वी की एक रैली से शुरू हुआ। तेजस्वी यादव के मंच पर एक बच्चे ने कहा था, ‘बउआ हम्मर चलावल गोली, तेजस्वी भैया के बोलल बोली, कहियो ना खाली जाय छैय हो।’ बच्चे ने आगे कहा था, ‘बन दही CM तेजस्वी भैया के त कट्टा लेके घुमबऊ ने त कहिहन रंगदार गे।’ इसका सीधा मतलब था कि तेजस्वी के सीएम बनते ही वे ‘रंगदार’ कहलाएंगे। इसी बयान को आधार बनाकर आज पीएम मोदी ने औरंगाबाद में जोरदार हमला बोला।